Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा सफारी फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, पहली बार दिखा एडीएएस फीचर

प्रकाशित: दिसंबर 29, 2022 06:30 pm । स्तुतिटाटा सफारी 2021-2023
टाटा सफारी के अपडेटेड वर्जन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।
  • फेसलिफ्टेड सफारी के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई सारे बदलाव किए जा सकते हैं।

  • टेस्टेड मॉडल में इस गाड़ी के फ्रंट बंपर पर रडार मॉड्यूल नज़र आया है जिससे इसमें मिलने वाले एडीएएस फीचर के बारे में पता चला है।

  • टाटा इस गाड़ी से 2023 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा सकती है।

  • इसमें कोई मेकेनिकल बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे।

  • भारत में टाटा सफारी फेसलिफ्ट की प्राइस 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी सफारी को जल्द नया अपडेट मिलने वाला है। इस गाड़ी के फेसलिफ्टेड मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कवर से ढके देखा गया है। कवर से ढके होने के बावजूद भी हम इस गाड़ी से जुड़ी काफी कुछ अहम जानकारियां हासिल करने में सक्षम रहे हैं। टेस्टेड मॉडल में फ्रंट बंपर पर रडार मॉड्यूल नज़र आया है जिससे संकेत मिले हैं कि इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिया जाएगा।

मार्केट में मौजूद दूसरी एडीएएस फीचर से लैस कारों की तरह ही सफारी में भी लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फ्रंटल कोलिजन असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। टाटा पहले ही टीज़ कर चुकी है कि वह इसकी रडार बेस्ड टेक्नोलॉजी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करेगी। हाल ही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान एडीएएस फीचर के साथ देखा गया है।

रडार मॉड्यूल और मॉडिफाइड फ्रंट ग्रिल के अलावा इसके टेस्टेड मॉडल में मौजूदा वर्जन के मुकाबले कोई दूसरे बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। इस गाड़ी के इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने नहीं आई हैं, लेकिन अनुमान है कि इसमें नई अपहोल्स्ट्री और केबिन के अंदर कई सारे विज़ुअल बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

फेसलिफ्टेड सफारी की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाली ही पावरट्रेन 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) मिलनी जारी रह सकती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल मिल सकता है।

सफारी फेसलिफ्ट में कई सारे नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। टाटा कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में एडीएएस, हाइड्रोजन फ्यूल सेल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी शोकेस करेगी। अनुमान है कि कंपनी इसमें एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नई इंफोटेनमेंट यूनिट दे सकती है। मौजूदा टाटा सफारी में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और 6-वे-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिलते हैं।

अनुमान है कि फेसलिफ्टेड टाटा सफारी को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। भारत में यह गाड़ी अप्रैल में लॉन्च हो सकती है। इसकी शुरूआती प्राइस 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कज़ार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में मिलेगा कम पावरफुल डीजल इंजन, कीमत 11 लाख रुपए से हो सकती है शुरू

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1152 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत