• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में एडीएएस, हाइड्रोजन फ्यूल सेल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को करेगी शोकेस

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2022 06:57 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

यह सभी नए बदलाव टाटा को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक फ्यूचर रेडी ब्रांड बना सकते हैं। 

Tata Motors Auto Expo 2023

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस प्रोडक्ट्स के टीज़र जारी करने शुरू कर दिए हैं। नए टीज़र के जरिये कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि वह एक्सपो में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से जुड़े नए डेवेलपमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलाव और हाइड्रोजन फ्यूल सेल को नए फ्यूल ऑप्शन के रूप में डिस्प्ले करेगी।

एडीएएस

Tata Harrier facelift

टाटा दूसरी कार कंपनियों की तरह ही रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के अपने वर्जन पर काम कर रही है। हैरियर फेसलिफ्ट की रडार मॉड्यूल के साथ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं। इसकी एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत फॉरवर्ड कोलिजन डिटेक्शन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, अप्डेटिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

अनुमान है कि हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट टाटा की पहली कारें हो सकती हैं जिनमें एडीएएस टेक्नोलॉजी मिल सकती है। वहीं, इसकी प्रतिद्वंदी कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 में यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी पहले से ही मिलती है। अब अपकमिंग फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर में भी यह टेक्नोलॉजी मिलेगी।

हाइड्रोजन फ्यूल सेल

टाटा के दूसरे टीज़र में हाइड्रोजन फ्यूल टैंक भी नज़र आया है जिससे संकेत मिले हैं कि कंपनी एक्सपो में फ्यूल सेल प्रोटोटाइप भी शोकेस करेगी। हाइड्रोजन पर चलने वाले व्हीकल्स में फ्यूल सेल दिए जाते हैं जो कैमिकल रिएक्शन के जरिए बिजली पैदा करते हैं और इसी इलेक्ट्रिकसिटी से कार चलती है। फ्यूल सेल कार में कॉम्पैक्ट साइज के हाई-प्रेशर सील पैक टैंक में हाइड्रोजन स्टोर की जाती है और इसे रिफ्यूल भी कुछ मिनट में किया जा सकता है।

इसके अलावा हुंडई, टोयोटा और बीएमडब्ल्यू जैसी कार कंपनियां भी बैटरी ईवी के मुकाबले दूसरे विकल्प के रूप में फ्यूल सेल कार पर काम कर रही है। टोयोटा भी भारत में मिराई हाइड्रोजन पावर्ड कार के साथ पायलट प्रोजेक्ट चला रही है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार में से किसे खरीदना है फायदे को सौदा, जानिए यहां

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

टाटा अपनी प्रतिद्वंदी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में होने वाले कई बदलावों को भी डिस्प्ले करेगी। वर्तमान में टाटा की कारों में आईआरए-कनेक्टेड इंटरनेट टेक्नोलॉजी मिलती है जो लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन फंक्शन और टेलीमेटिक्स के साथ आती है। अनुमान है कि कंपनी अपनी लेटेस्ट गाड़ियों में नई इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दे सकती है जिसमें ज्यादा एडवांस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रिमोट फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कंफर्मः टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा इन कारों को करेगी शोकेस 

टेक्नोलॉजिकल डिस्प्ले के अलावा कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी शोकेस कर सकती है। इन दोनों ही कारों के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई विज़ुअल अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इनमें नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। अनुमान है कि ऑटो एक्सपो में टाटा पंच ईवी की झलक भी देखने को मिल सकती है, साथ ही कंपनी अपकमिंग आईसीई और इलेक्ट्रिक कारों (फ्यूल सेल) की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी भी साझा कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा हैरियर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience