• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 02:25 pm । भानुफॉक्सवेगन टाइगन

  • 264 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Taigun GT Plus Sport

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट को काफी दिनों पहले पेश कर दिया गया था मगर अब जाकर इसकी कीमत से पर्दा उठा  है। नए जीटी वेरिएंट की शुरूआती कीमत 18.54 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं और केबिन में ऑल ब्लैक थीम के साथ कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये रेगुलर वेरिएंट्स से अलग नजर आता है। यदि आप टाइगन का ये वेरिएंट लेना चाहते हैं तो आगे डालिए नजर इसकी इस डीटेल गैलरी पर एक नजर:

फ्रंट

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Front

इस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ब्लैक कलर की ग्रिल, ब्लैक बंपर और स्मोक्ड हेडलाइट्स दी गई है। इसकी ग्रिल पर 'जीटी' का लोगो भी लगा है जो कॉन्ट्रास्ट रेड कलर में आता है। 

साइड

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Side

इसके साइड में छोटे मोटे मगर नोटिस किए जा सकने वाले बदलाव हुए हैं। इसमें कार्बन स्टील ग्रे रूफ,डार्क क्रोम डोर हैंडल्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Alloy Wheel

नजदीक से देखें जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेड कलर की फिनिशिंग वाली जीटी की बैजिंग भी दी गई है। 

यह भी पढ़ें:फॉक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 14.08 लाख रुपये से शुरू

रियर

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Rear

इसके बैक पोर्शन में ऑल ब्लैक बंपर और ऑल ब्लैक अपील देने के लिए ब्लैक बैजिंग वाली 'टाइगन' की बैजिंग भी दी गई है। 

इंटीरियर

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Dashboard

इसके इंटीरियर में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें कॉन्ट्रास्ट देने के लिए रेड एंंबिएंट लाइट की स्ट्राइप दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर कई तरह के अलग अलग एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ग्रे प्लेट और ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग शामिल है जिससे इसका केबिन अपमार्केट लगता है। 

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Front Seats
Volkswagen Taigun GT Plus Sport Rear Seats

इसकी सीटों पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और फ्रंट सीटों पर रेड कलर में 'जीटी' की बैजिंग भी दी गई है। 

फीचर्स

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Screens

चूंकि ये इस कार के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है इसलिए टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Gear Knob

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

कीमत और मुकाबला

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Rear 3/4th

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 18.54 लाख रुपये से लेकर 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा एन लाइन और किआ सेल्टोस के एक्स लाइन वेरिएंट्स से है। 

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience