Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2023 में नई एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस हुई लॉन्च

संशोधित: जनवरी 11, 2023 10:07 am | सोनू | एमजी हेक्टर

नई मॉडल में पहले से बड़ी स्क्रीन और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है।

  • दोनों मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143पीएस और 250एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस और 350एनएम) का ऑप्शन रखा गया है।
  • दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी का विकल्प भी मिलता है।
  • एडीएएस टेक्नोलॉजी इसके टॉप मॉडल सेव्वी प्रो में मिलेगी।
  • दोनों एसयूवी में क्रोम डायमंड स्टड ग्रिल और पतले हेडलैंप्स दिए गए हैं।
  • इनका केबिन नया है, जिसमें 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • नई एमजी हेक्टर की प्राइस 14.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
  • फेसलिफ्ट हेक्टर प्लस की कीमत 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

एमजी मोटर ने हेक्टर और हेक्टर प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दिया है। इन एसयूवी कार को पहले से ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन, कई नए फीचर और ज्यादा टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

प्राइस

हेक्टर

प्राइस (एक्स-शोरूम)

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक

2.0-लीटर टर्बो डीजल मैनुअल

स्टाइल

14.73 लाख रुपये

-

-

स्मार्ट

16.80 लाख रुपये

17.99 लाख रुपये

19.06 लाख रुपये

स्मार्ट प्रो

17.99 लाख रुपये

-

20.10 लाख रुपये

शार्प प्रो

19.45 लाख रुपये

20.78 लाख रुपये

21.51 लाख रुपये

सेव्वी प्रो

-

21.73 लाख रुपये

-

हेक्टर प्लस (7-सीटर)

प्राइस (एक्स-शोरूम)

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक

2.0-लीटर टर्बो डीजल मैनुअल

स्टाइल

-

-

-

स्मार्ट

17.50 लाख रुपये

-

19.76 लाख रुपये

स्मार्ट प्रो

-

-

-

शार्प प्रो

20.15 लाख रुपये

21.48 लाख रुपये

22.21 लाख रुपये

सेव्वी प्रो

-

22.43 लाख रुपये

हेक्टर प्लस (6-सीटर)

प्राइस (एक्स-शोरूम)

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक

2.0-लीटर टर्बो डीजल ऑटोमेटिक

स्टाइल

-

-

-

स्मार्ट

-

-

-

स्मार्ट प्रो

-

-

20.80 लाख रुपये

शार्प प्रो

20.15 लाख रुपये

21.48 लाख रुपये

22.21 लाख रुपये

सेव्वी प्रो

-

22.43 लाख रुपये

-

अधिकांश नए फीचर न्यू वेरिएंट ‘प्रो’ बैजिंग वाले और नए टॉप मॉडल सेव्वी प्रो दिए गए है। नया टॉप वेरिएंट केवल पेट्रोल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन में उपलब्ध है। एडीएएस टेक्नोलॉजी केवल सेव्वी प्रो वेरिएंट में ही दी गई है।

एमजी मोटर ने नया मॉडल को लॉन्च करने के साथ ही इनके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की बिक्री भी जारी रखी है। ऐसे में जिन लोगों को कम कीमत में हेक्टर गाड़ी चाहिए वो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल खरीद सकते हैं।

डिजाइन

दोनों एसयूवी के आगे और पीछे वाले डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। आगे की तरफ इनमें क्रोम डायमंड स्टड ग्रिल, पतले हेडलैंप्स, नया बंपर और नई हेडलैंप सराउंडिंग दी गई है। पीछे की तरफ पहले जैसे ही टेललैंप्स दिए गए हैं लेकिन अब ये एलईडी स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। राइडिंग के लिए इनमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही अलॉय व्हील दिए गए हैं।

पावरट्रेन

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.0-लीटर डीजल

पावर

143पीएस

170पीएस

टॉर्क

250एनएम

350एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड एमटी

दोनों एसयूवी में पहले वाले ही इंजन दिए गए हैं और डीजल इंजन में अभी भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल नहीं किया गया है।

फीचर

फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर को अपडेट किया गया है। इनमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके एसी वेंट और सेंटर कंसोल में दिए गए कंट्रोल्स को भी फिर से डिजाइन किया गया है। कुल मिलाकर हेक्टर अब पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गई है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ईवीक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इनमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

कंपेरिजन

नई एमजी हेक्टर कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो एन और जीप कंपास से है। फेसलिफ्ट हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा सफारी, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और हुंडई अल्कजार से है।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 128 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत