2022 मारुति बलेनो 23 फरवरी को होगी लॉन्च
-
इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5- स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस दिए जाएंगे।
-
नई मारुति बलेनो में छह एयरबैग्स, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।
-
2022 मारुति बलेनो छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) के साथ आएगी।
-
यह अपकमिंग कार छह कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी।
मारुति ने 2022 बलेनो की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। भारत में इस कार को 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट बलेनो कार छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) वेरिएंट में आएगी। सिग्मा वेरिएंट को छोड़कर इसके बाकी सभी वेरिएंट के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
बलेनो हैचबैक कार में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस) के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस कार में अब पहले की तरह माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ना देने के चलते इस गाड़ी का ऑफिशियल माइलेज फिगर भी कम हो गया है।
बलेनो का केबिन एकदम नया होगा। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और सी-टाइप), एलईडी फॉग लैंप, छह एयरबैग्स, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
मारुति इसमें नई ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डीआरएल्स, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ) जैसे फीचर्स का देना पहले ही कन्फर्म कर चुकी है। नई बलेनो छह कलर ऑप्शंस में आएगी।
भारत में नई बलेनो की प्राइस रेगुलर मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में बलेनो कार की कीमत 6.14 लाख रुपए से शुरू होकर 9.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो और अपकमिंग फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा से होगा।
यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस