• English
  • Login / Register

एक्सक्लूसिव : फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के माइलेज फिगर हुए लीक, एएमटी गियरबॉक्स का मिलेगा ऑप्शन

प्रकाशित: फरवरी 15, 2022 07:54 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

  • इनके एमटी और एएमटी वर्जन के माइलेज फिगर क्रमशः 22.35 किलोमीटर/लीटर और 22.94 किलोमीटर/लीटर हो सकते हैं।
  • मौजूदा बलेनो के एमटी और सीवीटी वर्जन का एआरएआई माइलेज क्रमशः 23.87 किलोमीटर/लीटर और 19.56 किलोमीटर/लीटर है।
  • फेसलिफ्ट बलेनो और ग्लैंजा में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90पीएस) दिया जाएगा।
  • भारत में इनकी प्राइस क्रमशः 6.5 लाख रुपए और 7.5 लाख रुपए रखी जा सकती है।

मारुति अपनी फेसलिफ्ट बलेनो को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च करने वाली है। वहीं, अपडेटेड टोयोटा ग्लैंजा को भारत में मार्च में उतारा जाएगा। इन दोनों ही हैचबैक कारों के फेसलिफ्ट वर्जन में कई सारे अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे, इनके साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इन दोनों ही कारों के एक्सक्लूसिव माइलेज फिगर हमारे हाथ लगे हैं तो चलिए इस पर एक नज़र डालते हैं आगे..

फेसलिफ्ट बलेनो छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में आएगी। हालांकि, मारुति ने इस बार इसमें पुराने सीवीटी आटोमेटिक गियरबॉक्स की बजाए ज्यादा अफोर्डेबल 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसका नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर सभी वेरिएंट के साथ दिया जाएगा। इन दोनों ही हैचबैक कारों में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) के साथ आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलेगा। इन अपकमिंग हैचबैक कारों में 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

लीक हुई जानकारी के अनुसार बलेनो का एमटी वर्जन 22.35 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगा, वहीं इसका एएमटी वर्जन 22.94 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। अपडेटेड ग्लैंजा के माइलेज फिगर भी इससे कुछ मिलते जुलते ही होंगे। पुरानी बलेनो के एमटी और सीवीटी वर्जन का एआरएआई माइलेज क्रमशः 23.87 किलोमीटर/लीटर और 19.56 किलोमीटर/लीटर है। एएमटी गियरबॉक्स शामिल होने से इन हैचबैक का माइलेज बढ़ जाएगा। इसके मैनुअल वर्जन के माइलेज फिगर में 1.52 किलोमीटर/लीटर की गिरावट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं मिलने के चलते हो सकती है।

फीचर्स की बात करें तो इन दोनों ही मॉडल्स में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें नई 9-इंच की टचस्क्रीन यूनिट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इन दोनों ही कारों में छह एयरबैग्स, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट में) दिए जाएंगे।

Maruti Baleno 2022

अनुमान है कि 2022 मारुति बलेनो की प्राइस 6.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, वहीं अपडेटेड टोयोटा हैचबैक की कीमत 7.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इन कार का मुकाबला होंडा जैज़, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो और टाटा अल्ट्रोज़ से होगा।

यह भी पढ़ें : 2022 मारुति बलेनो के वेरिएंट वाइज ट्रांसमिशन की जानकारी आई सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience