• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा में मिलेगा 360 डिग्री कैमरा फीचर

प्रकाशित: फरवरी 15, 2022 01:37 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 657 Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति अपनी फेसलिफ्ट बलेनो को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च करेगी।
  • अपडेट ग्लैंजा मार्च में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 
  • इन दोनों कारों में 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच टचस्क्रीन और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • दोनों कारों में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 
  • दोनों ही मॉडल्स की प्राइस पहले से ज्यादा रखी जा सकती है।  

हाल ही में मारुति ने फेसलिफ्ट बलेनो का नया टीज़र जारी किया है जिससे इसमें मिलने वाले सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा फीचर की जानकारी सामने आई है। टोयोटा भी फेसलिफ्ट ग्लैंजा में यह फीचर देगी, जिसे हाल ही में इस फीचर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हैचबैक कार में 360 डिग्री कैमरा फीचर शामिल करने का फैसला खासकर मारुति और टोयोटा के लिए एक अच्छा निर्णय है। इन अपकमिंग हैचबैक कारों में फोर-कैमरा सेटअप दिया जाना ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है, क्योंकि यह फीचर खासकर कम स्पेस में कार को पार्क करने के काफी काम आता है।

हाल ही में जारी हुए टीज़र के अनुसार नई बलेनो कार में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस अपकमिंग कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और आर्केमी ट्यून्ड म्यूज़िक सिस्टम भी दिया जा सकता है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि अपडेटेड टोयोटा ग्लैंजा में भी यही फीचर्स मिल सकते हैं।

इन दोनों ही मॉडल्स में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इनमें सीवीटी की बजाए 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल भी दिया जा सकता है।

Maruti Baleno 2022

मारुति अपनी नई बलेनो कार को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च करेगी, वहीं फेसलिफ्ट ग्लैंजा को मार्च में लॉन्च किया जाएगा।  इन दोनों ही मॉडल्स की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में बलेनो की कीमत 6.14 लाख रुपये और ग्लैंजा की प्राइस 7.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। सेगमेंट में इनका मुकाबला फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज़, टाटा अल्ट्रोज़ और हुंडई आई20 से होगा।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience