• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो का कैसा होगा लुक और क्या मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 12:52 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई हैं। भारत में इस कार को 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यहां देखें इस अपकमिंग कार का कैसा होगा लुक:-

एक्सटीरियर व इंटीरियर पर मिलेंगे नए डिज़ाइन अपग्रेड्स

मारुति ने अपनी नई बलेनो कार में हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल दी है। इस कार में ग्रिल के पास में पतली एलईडी हेडलाइटों को पोज़िशन किया गया है जो नए डिज़ाइन की एलईडी डीआरएल्स (अब थ्री-पीस यूनिट) के साथ आती है। 2022 मारुति बलेनो में नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर भी दिया गया है जो नई फॉग लैंप हाउसिंग पर जाकर कनेक्ट होता है। तस्वीरों में आप एलईडी फॉग लैंप के ऊपर की तरफ क्रोम गार्निश भी देख सकते हैं।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां प्रीमियम हैचबैक में बदलाव केवल नए 16-इंच अलॉय व्हील्स का हुआ है।

रियर साइड पर फेसलिफ्ट बलेनो में नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है और इसमें रिफ्लेक्टर्स को अब थोड़ा ऊपर की तरफ पोज़िशन कर दिया गया है। मारुति ने इसमें अब नई डिज़ाइन की टेललाइटें भी दी हैं, यह अब स्प्लिट एलईडी (थ्री-पीस यूनिट के साथ फ्रंट एलईडी डीआरएल्स जैसा लुक) लाइटें हैं जो बूटलिड तक फैली हुई हैं।

मारुति इस हैचबैक कार को छह कलर ऑप्शंस नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ओप्यूलेन्ट रेड, लक्स बेज, ग्रैंड्योर ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर में पेश करेगी। इनमें से पहले दो कलर ऑप्शंस को छोड़कर बाकी सभी कलर बलेनो के लिए एकदम नए हैं।

इसके इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव नए स्टीयरिंग व्हील का देखने को मिलेगा जिसे इसमें स्विफ्ट से लिया गया है। इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड (अब थ्री-टोन फिनिश में), बड़ा 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हॉरिजोंटल पोज़िशन किए गए सेंट्रल एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।

2022 बलेनो कार के केबिन में ब्लैक और वायलेट लेआउट मिलेगा। इसमें वॉयलेट हाइलाइट्स को डोरपैड और नई अपहोल्स्ट्री पर देखा जा सकता है। इसमें दिए गए क्लाइमेट कंट्रोल की डिज़ाइन भी अब पहले से एकदम नई है और यह पहले के मुकाबले ज्यादा पतले लगते हैं। कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार में 60:40 रेश्यो वाली स्प्लिट रियर सीटें भी देगी। इसके अलावा इसमें रियर एसी वेंट्स, सेंटर पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट और चार्जिंग पोर्ट भी दिए जाएंगे।

इसके स्टीयरिंग व्हील पर वॉइस कमांड, टेलीफोनी और टचस्क्रीन के लिए कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। बलेनो कार अब क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ आएगी जिसे स्टीयरिंग व्हील के दाएं तरफ पोजिशन किया गया है। हालांकि, इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कलर्ड एमआईडी पर केवल हल्के फुल्के ही बदलाव हुए हैं।

पेट्रोल इंजन के साथ नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

फेसलिफ्ट बलेनो में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन नहीं दिया जाएगा। कंपनी इसमें इंजन के साथ अब माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन भी नहीं देगी। इसकी बजाए अब इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम), आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर  के साथ दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के रूप में डिज़ायर वाला 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।

फीचर अपडेट्स

मारुति की इस हैचबैक कार में कई सारे नए फीचर्स को मिलेंगे। नई बलेनो में सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन, रेन सेंसिंग वाइपर, आर्केमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

इस 5 सीटर कार में कई नए सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इस गाड़ी में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

संभावित प्राइस, वेरिएंट्स और कंपेरिजन

मारुति अपनी फेसलिफ्ट बलेनो को छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में पेश करेगी। इसकी प्राइस 6.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो, टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई आई 20 और अपकमिंग फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा से होगा।   

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience