महिंद्रा के अपकमिंग एक्सयूवी मॉडल्स में मिल सकती है एक्सयूवी700 वाली डिज़ाइन थीम
- एक्सयूवी700 से अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी मॉडल्स की स्टाइलिंग की झलक देखने को मिल सकती है।
- इसमें सी-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइट, एरो हेड टेललैंप्स, नई ग्रिल और नया लोगो दिया जाएगा।
- महिंद्रा आने वाले सालों में कई सारे एक्सयूवी मॉडल्स पेश कर सकती है।
- एक्सयूवी वाली स्टाइलिंग इन मॉडल्स को महिंद्रा के दूसरे मॉडल्स बोलेरो, स्कॉर्पियो और थार से अलग दिखाएगी।
- एक्सयूवी700 को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी यहां मौजूदा एक्सयूवी500 की जगह लेगी।
महिंद्रा एक्सयूवी700 इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित कार रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है और अब यह बिना कवर के भी नज़र आई है। नई तस्वीरों में एक्सयूवी700 की एक्सटीरियर डिज़ाइन डिटेल्स देखने को मिली है। अनुमान है कि यही डिज़ाइन डिटेल्स महिंद्रा की अपकमिंग एक्सयूवी कारों में भी दी जा सकती है।
भारत में एक्सयूवी700 कार एक्सयूवी500 की जगह लेगी। एक्सयूवी500 कंपनी का पहला एक्सयूवी मॉडल था जिसे लगभग एक दशक पहले लॉन्च किया गया था। महिंद्रा ने अपने कई सारे एक्सयूवी नाम को ट्रेडमार्क करा लिया है। भारत में एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन भी 2022 तक उतारा जाना बाकी है। इन सभी नए मॉडल्स में एक्सयूवी700 जैसी ही डिज़ाइन थीम देखने को मिल सकती है। यह अपकमिंग मॉडल्स भी सी-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटों के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एरो हेड टेललैंप्स और नई ग्रिल के साथ आ सकते हैं। एक्सयूवी700 की हाल ही में जारी हुई तस्वीरों में ग्रिल पर नया लोगो नज़र आया था। ऐसी ही ग्रिल महिंद्रा के अपकमिंग एक्सयूवी मॉडल्स में भी देखने को मिल सकती है।
अनुमान है कि एक्सयूवी500 नाम से कंपनी आने वाले समय में एक नई एसयूवी कार उतार सकती है। यह एक 5-सीटर कार होगी जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। वहीं, महिंद्रा की एंट्री लेवल कार का नाम बदल कर एक्सयूवी100 रखा जा सकता है, जबकि इस रेंज के टॉप मॉडल को एक्सयूवी900 नाम दिया जा सकता है।
एक्सयूवी मॉडल के लिए डिजाइन लैंग्वेज में यह स्थिरता लाना महिंद्रा के कई सारे मॉडल्स की पहचान करने में मदद करेगा। इन कारों के लुक्स बोलेरो, स्कॉर्पियो और थार से एकदम अलग होंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें
All good Mahindra.I had every generation.All is good,Until first service.Then it comes with multiple issues.Improve after sales service please.I Get it better serviced from road side mechanics.