Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई टाटा नेक्सन टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: फरवरी 09, 2023 02:46 pm । स्तुति
1055 Views

2024 टाटा नेक्सन नए लुक्स व अपडेट केबिन के साथ आएगी।

  • नई टाटा नेक्सन में टाटा की नई डिज़ाइन थीम दी जाएगी।
  • इसका एक्सटीरियर लेआउट जाना-पहचाना लगता है, लेकिन इसमें आगे व पीछे की तरफ कई मॉडिफिकेशन किए गए हैं।
  • इसमें बड़ी डिस्प्ले और कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ नई डिज़ाइन का केबिन मिलेगा।
  • 2024 नेक्सन में टाटा का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
  • यही डिज़ाइन और फीचर अपडेट्स नई नेक्सन ईवी में भी देखने को मिलेंगे।
  • भारत में नई नेक्सन को 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसे कर्व एसयूवी के बाद उतारा जा सकता है।

टाटा नेक्सन को जल्द नया अपडेट मिलने वाला है। 2024 टाटा नेक्सन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में यह कार पूरी तरह कवर से ढकी हुई नज़र आई है। हालांकि, फिर भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लग सकी हैं। चलिए जानते हैं नई नेक्सन में क्या कुछ मिलेगा ख़ास:

नई लेकिन जानी-पहचानी डिज़ाइन

नई नेक्सन की साइड प्रोफाइल और एक्सटीरियर लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही लगता है, लेकिन इसकी आगे व पीछे की डिज़ाइन पर सबसे ज्यादा बदलाव नज़र आएंगे। इसके प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे और ना ही इसके व्हीलबेस के साइज़ में कोई बदलाव देखने को मिलेंगे।

आगे की तरफ इसमें ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल कर्व कॉन्सेप्ट और सिएरा ईवी जैसी ही स्टाइल मिलेगी। इस अपकमिंग कार में बोनट पर एलईडी डीआरएल्स स्ट्रिप दी गई है, वहीं हेडलैंप्स को नीचे की तरफ बंपर पर पोज़िशन किया गया है।

एक्सपो में नज़र आई दूसरी डिज़ाइन डिटेल कनेक्टेड टेललैंप्स थे जिसे इसमें बूट लिप पर रियर विंडशील्ड के नीचे पोज़िशन किया जा सकता है।

नया केबिन

अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, नई नेक्सन का केबिन पहले से एकदम नया होगा। नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है, मगर फिर भी यह अपडेट इसमें मिलना बेहद जरूरी था।

फेसलिफ्ट एसयूवी में टाटा की नई 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी जाएगी। अनुमान है कि इसमें अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ज्यादा प्रीमियम कम्फर्ट फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी ऑटो एक्सपो 2023 में इन नए पांच फीचर के साथ हुई शोकेस

इंजन स्पेसिफिकेशन

भारत में नेक्सन इकलौती कार है जिसके साथ पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक की चॉइस मिलती है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन के साथ भी यही सभी इंजन ऑप्शंस मिल सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है। नेक्सन ईवी मॉडल्स में ज्यादा रेंज व परफॉर्मेंस को लेकर नए अपडेट्स भी मिल सकते हैं। नेक्सन कार में मिलने वाले डिज़ाइन व फीचर अपडेट्स नेक्सन ईवी वर्जन में भी दिए जाएंगे।

टाटा नई नेक्सन में मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल नया 1.2-लीटर टीजीडीआई इंजन (टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल) दे सकती है जो ई20 के अनुरूप होगा। इसका पावर आउटपुट 125 पीएस और 225 एनएम हो सकता है। इंजन के साथ इसमें ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक की चॉइस दी जा सकती है। वहीं, मौजूदा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

अनुमानित लॉन्च

भारत में नई टाटा नेक्सन को 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे कर्व कॉम्पेक्ट एसयूवी को उतारने के बाद भारत में लॉन्च कर सकती है। सेगमेंट में नई नेक्सन का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से रहेगा।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत