डैटसन गो और गो प्लस के बढ़े दाम, 30,000 रुपये तक महंगी हुईं कारें
- 413 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने गो और गो प्लस कार की कीमतों में पांच फीसदी बढ़ोतरी करने की बात कही है। पहले डैटसन गो की कीमत 3.35 लाख से 5.2 लाख रुपये और गो प्लस की कीमत 3.86 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच थी। अब डैटसन गो का बेस वेरिएंट करीब 16,000 रुपये और गो प्लस का बेस वेरिएंट करीब 19,000 रुपये तक महंगा हो गया है। इनके टॉप मॉडल की प्राइस में 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।
बढ़ी हुई कीमतें एक अक्टूबर 2019 से लागू हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि कारों की लागत बढ़ने की वजह से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब जो भी व्यक्ति डैटसन की नई कार खरीदेंगे उन्हें पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा राशि का भुगतान करना होगा।
पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कंपनी ने डैटसन गो की सेफ्टी फीचर लिस्ट में सीटबेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया है। जल्द ही कंपनी इसका सीवीटी वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है।
यह भी पढें : अक्टूबर 2019 में लॉन्च होंगे डैटसन गो और गो+ के ऑटोमैटिक वेरिएंट