Login or Register for best CarDekho experience
Login

डैटसन गो और गो+ बीएस6 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे

प्रकाशित: मई 06, 2020 01:48 pm । सोनू
1746 Views
  • डैटसन गो और गो+ पहले की तरह पांच वेरिएंट डी, ए, ए (ओ), टी और टी (ओ) में मिलेगी।
  • इनमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • इंजन के पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • बीएस6 मॉडल की प्राइस पहले से करीब 20,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

डैटसन इंडिया (Datsutn India) ने गो और गो+ के बीएस6 वर्जन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिसके चलते इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इनकी प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। कंपनी इन बीएस6 कारों को लॉकडाउन हटने के कुछ समय बाद लॉन्च करेगी। ये दोनों कारे पहले की तरह पांच वेरिएंट डी, ए, ए (ओ), टी और टी (ओ) में मिलेंगी।

डैटसन गो और गो+ दोनों में पहले की तरह 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। हालांकि इस इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके इनमें पेश किया जाएगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इंजन का पावर आउटपुट पहले जैसा ही रहेगा। मैनुअल वेरिएंट में इसका पावर आउटपुट 68 पीएस/104 एनएम रहेगा, वहीं सीवीटी वर्जन में 77 पीएस/104 एनएम होगा। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गो और गो+ का माइलेज क्रमशः 19.59 किलोमीटर प्रति लीटर और 18.57 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट

डैटसन गो में पहले कुछ फीचर्स की कमी थी जिन्हें अब कंपनी ने इसमें शामिल कर दिया है। बीएस6 डैटसन गो और गो+ में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी (हीटर के साथ), 14 इंच अलॉय व्हील और की-लैस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इनमें रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। डैटसन ने अब दोनों कारों के सभी वेरिएंट में पेडरेशन प्रोक्टेशन और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर भी स्टैंडर्ड कर दिए हैं।

इन अपकमिंग कार की प्राइस लिस्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इनकी प्राइस 20,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। वर्तमान में बीएस4 डैटसन गो की प्राइस 3.77 लाख से 6.83 लाख और गो+ बीएस4 की कीमत 4.15 लाख से 6.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। डैटसन गो बीएस6 (Datsun GO BS6) का मुकाबला हुंडई सैंट्रो, मारुति वैगन-आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से होगा। वहीं डैटसन गो+ बीएस6 (Datsun GO+ BS6) का मुकाबला रेनो ट्राइबर से होगा।

यह भी पढ़ें : 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

Share via

डैटसन गो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on डैटसन गो

डैटसन गो

4.2255 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डैटसन गो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल20.63 किमी/लीटर

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत