Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या फोर्स गुरखा को जल्द ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ किया जाएगा लॉन्च?

प्रकाशित: जून 21, 2024 07:24 pm । सोनू
1655 Views

नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है

  • फोर्स गुरखा 3-डोर और 5-डोर वर्जन में उपलब्ध है, अभी इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • जल्द इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन शामिल किया जा सकता है, और इसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

  • गुरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • 3-डोर और 5-डोर गुरखा की प्राइस क्रमशः 16.75 लाख रुपये और 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

फोर्स गुरखा में जल्द ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी जाएगी। फोर्स ने जब से गुरखा के 3-डोर और 5-डोर वर्जन को मार्केट में पेश किया है तब से इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑटोमैटिक गुरखा की कीमत मैनुअल वर्जन से एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होने से उन नए ग्राहकों का रूझान इसकी तरफ हो सकता है जो ऑफ रोड एडवेंचर के लिए एक ऐसी एसयूवी कार लेना चाहते हैं जिसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी हो। गुरखा के मुकाबले में मौजूद महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में लॉन्च के वक्त से ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

वर्तमान में गुरखा लाइनअप

फोर्स गुरखा 3-डोर और 5-डोर वेरिएंट में उपलब्ध है। हाल ही में इसे नया अपडेट दिया गया है, और इसके 2.6-लीटर डीजल इंजन की परफॉर्मेंस में सुधार किया गया है। यह इंजन अब 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में गुरखा के दोनों वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

गुरखा की फीचर लिस्ट में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स शामिल है।

फोर्स गुरखा प्राइस और कंपेरिजन

फोर्स गुरखा 3-डोर की कीमत 16.75 लाख रुपये जबकि 5-डोर गुरखा की प्राइस 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।

प्राइस के मोर्चे पर 3-डोर फोर्स गुरखा का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से है। इससे कीमत में आपके पास मारुति जिम्नी का विकल्प मौजूद है, जिसमें भी 4x4 ड्राइवट्रेन दिया गया है। 5-डोर गुरखा के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि जल्द ही इसकी टक्कर में 5-डोर महिन्द्रा थार को उतारा जाएगा।

इस प्राइस रेंज में आप स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी चुन सकते हैं।

क्या आपको लगता है कि फोर्स गुरखा में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होने से यह और भी आकर्षक विकल्प बन जाएगी? हमें कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

Share via

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

फोर्स गुरखा 5 डोर

4.417 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल

फोर्स गुरखा

4.378 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत