सिट्रोएन की मेड इन इंडिया सब-4 मीटर एसयूवी कार से मई में उठेगा पर्दा, निसान मैग्नाइट को देगी टक्कर
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2021 10:52 am । सोनू
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- यह सिट्रोएन की भारत में दूसरी कार होगी जिसे 2021 फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है।
- इस स्मॉल एसयूवी कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
- यह केवल पेट्रोल इंजन में आएगी, इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- इसमें ऑटो एसी, एलईडी लाइट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
- इसकी प्राइस 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस के साथ भारत के कार बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी इन दिनों एक मेड इन इंडिया सब-4 मीटर एसयूवी कार पर भी काम कर रही है। जानकारी मिली है इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन मॉडल से कंपनी मई में पर्दा उठा सकती है।
सिट्रोएन की इस स्मॉल एसयूवी कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था लेकिन फिर भी हमें इसके स्टाइल से जुड़ी कुछ जानकारी हाथ लगी है। इसे देखकर लग रहा है कि यह दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से छोटी होगी और सड़क पर सबसे अलग ही नजर आएगी। टेस्टिंग मॉडल में इसके इंटीरियर की भी जानकारी सामने आई थी जिसके अनुसार इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए फ्लोटिंग सेंट्रल डिस्प्ले दी गई थी।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सेगमेंट की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए इसमें एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सिट्रोएन ने यह जानकारी पहली ही दे दी थी कि उसकी सब-4 मीटर एसयूवी कार केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इसके टेस्टिंग मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था।
कंपनी इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को मई में शोकेस कर सकती है। इस सिट्रोएन कार की प्राइस 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे फेस्टिव सीजन 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन से होगा।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें इससे जुड़ी ये पांच बातें