• English
  • Login / Register

फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी सिट्रॉएन की सब फोर मीटर एसयूवी कार, 2021 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2020 01:07 pm । सोनू

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

  • सिट्रॉएन भारत के कार बाजार में सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ 2021 की पहली तिमाही में एंट्री करेगी।
  • इसके बाद कंपनी 2021 में ही मेड इन इंडिया सब-4 मीटर एसयूवी कार को भी लॉन्च कर सकती है।
  • भारत में इस छोटी एसयूवी कार की प्राइस 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

फ्रांस की सिट्रॉएन कंपनी 2021 में सी5 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में कदम रखेगी। इस कार को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने अपने दूसरे प्रोडक्ट पर भी यहां काम काम शुरू कर दिया है, यह एक सब फोर मीटर एसयूवी कार हो सकती है। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और एक बार फिर से इसे देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

तस्वीर पर गौर करें तो इसके डिजाइन को छिपाने के लिए कंपनी ने इसे कवर से ढ़का हुआ है। हालांकि इसकी फ्रंट विंडो से इसके इंटीरियर की कुछ झलक देखने को मिली है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो यहां अलॉय व्हील, रियर वाइपर और डेमिस्टर की झलक देखी जा सकती है। इन फीचर को देखकर लग रहा है कि यह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस एसयूवी कार में एलईडी इल्लुमिनेशन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी और ड्यूल टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दे सकती है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिल सकते हैं, वहीं टॉप मॉडल में ट्रेक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

कंपनी ने अभी इस कार से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि हमारा मानना है कि यह एसयूवी कार कंपनी के सीएमपी प्लेटफार्म पर बनी हुई हो सकती है। यह कंपनी का सबसे छोटा मॉड्यूलर प्लेटफार्म है जो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन सपोर्ट करता है। कहा जा रहा है कि इसमें पेट्रोल इंजन मिलना तो कंफर्म है जबकि डीजल इंजन को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

सिट्रॉएन की छोटी एसयूवी कार को भारत में ही तैयार किया जाएगा और कंपनी इसे भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी बेचेगी। इस सिट्रॉएन कार की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और किया सोनेट से होगा।

यह भी पढ़ें : ग्रुप पीएसए ने भारत के स्पेयर पार्ट और एसेसरीज सेगमेंट में रखा कदम, जल्द सिट्रॉएन ब्रांड के साथ कार बिजनेस में भी करने जा रही है एंट्री

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience