ग्रुप पीएसए ने भारत के स्पेयर पार्ट और एसेसरीज सेगमेंट में रखा कदम, जल्द सिट्रॉएन ब्रांड के साथ कार बिजनेस में भी करने जा रही है एंट्री
संशोधित: सितंबर 30, 2020 10:46 am | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
फ्रेंच की ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रुप पीएसए ने भारत की आफ्टर मार्केट इंडस्ट्री यानी स्पेयर पार्ट और एसेसरीज के सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने यहां अपने मल्टी ब्रांड यूरोरेपर को लॉन्च किया है जहां मल्टी-ब्रांड पार्ट और एसेसरीज की लंबी रेंज मिलेगी और इनका इस्तेमाल गाड़ी के रिपेयर और मेंटेनेंस में किया जाएगा। भारत में यूरोरेपर स्पेयर पार्ट्स की सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कंपनी ने गोमैकेनिक से करार किया है जो देश के 15 शहरों तक कंपनी की पहुंच बनाएगी।
यूरोरेपर, ग्रुप पीएसए का ही एक सब-ब्रांड है जहां आपको कई ब्रांड के पार्ट और एसेसरीज मिलेगी। जल्द ही कंपनी भारत के कार बाजार में भी एंट्री करने वाली है। यहां ग्रुप पीएसए के सब ब्रांड सिट्रॉएन को पेश किया जाएगा, जिसकी पहली कार सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस होगी। भारत में इस गाड़ी को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी के यूरोरेपर प्रोडक्ट लाइन की बात करें तो इसमें स्पेयर पार्ट्स, एसेसरीज, टायर, ऑयल, वर्कशॉप कंज्यूमेंबल आदि सुविधाएं मिलेगी। सबसे पहले यहां ब्रेक पेड को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद वाइपर ब्लेड, फिल्टर (एयर, ऑयल और फ्यूल), ब्रेक डिस्क, कूलंट, ग्रीस और लुब्रिकेंट आदि भी पेश किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हवल कॉन्सेप्ट एच के प्रोडक्शन वर्जन से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर
0 out ऑफ 0 found this helpful