Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में सिट्रोएन उतारेगी एक क्रॉसओवर सेडान, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: मई 23, 2023 12:23 pm । भानुसिट्रोएन सी3

  • 2024 तक लॉन्च की जा सकती है सी3 पर बेस्ड ये सेडान कार
  • क्रॉसओवर लुक के लिए बॉडी क्लैडिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ फास्टबैक स्टाइलिंग नजर आएगी इस कार में
  • सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसमें
  • 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत

सिट्रोएन भारत में एक नई सेडान कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो सी3 एयरक्रॉस पर बेस्ड हो सकती है। दूसरी सेडान कारों से अलग ये फ्रैंच मॉडल एक क्रॉसओवर डिजाइन लिए होगी और इसका डेब्यू 2024 तक हो सकता है।

अपकमिंग सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 4.3 मीटर लंबी है और इस सेडान का साइज भी इसी के बराबर होगा। बता दे कि यूरोप में कंपनी की ईसी4एक्स सेडान क्रॉसओवर उपलब्ध है। हमारा मानना है कि इस अपकमिंग सेडान की स्टाइल इस क्रॉसओवर सेडान जैसी हो सकती है जो एक फास्टबैक स्टाइल वाली कार जैसी नजर आएगी और इसमें बॉडी क्लैडिंग, थोड़े उभरे हुए व्हील आर्क, और औसत से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे एसयूवी टाइप एलिमेंट्स नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंः असल में सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को चार्ज होने में कितना लगता है समय, जानिए यहां

जैसा कि सी3 एयरक्रॉस का इंटीरियर सी3 जैसा लगता है तो हम यही चीज सी3 बेस्ड सेडान में भी देख सकते हैं। इस सेडान में इन्हीं कारों वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में इसमें 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इस नई सिट्रोएन सेडान में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो सी3 एयरक्रॉस को भी पावर देगा, मगर इसे सी3 हैचबैक से अलग तरह की पावर ट्यूनिंग दी जा सकती है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक पावरट्रेन की चॉइस दी जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर बनी कार में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी दिया जा सकता है तो ऐसे में आने वाले समय में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः जानिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से जुड़ी पांच खास बातें

इस नई सिट्रोएन कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी जा सकती है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस से रहेगा।

ये भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 604 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत