Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन सी3 की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 18,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

संशोधित: मार्च 15, 2023 02:30 pm | सोनू | सिट्रोएन सी3

  • सी3 की कीमत अब 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
  • यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 82पीएस 1.2-लीटर और 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है।
  • इसमें 10.2 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को ईसी3 नाम से पेश किया गया है।

सिट्रोएन इंडिया ने सी3 हैचबैक की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया है। कंपनी ने साल 2023 में दूसरी बार इस कार की कीमत बढ़ाई है। यह हैचबैक अब पहले से 18,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

प्राइस

यहां देखिए सिट्रोएन सी3 की नई प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

लाइव

5.98 लाख रुपये

6.16 लाख रुपये

+ 18,000 रुपये

फील

6.90 लाख रुपये

7.08 लाख रुपये

+ 18,000 रुपये

फील वाइब पैक

7.05 लाख रुपये

7.23 लाख रुपये

+ 18,000 रुपये

फील ड्यूल टोन

7.05 लाख रुपये

7.23 लाख रुपये

+ 18,000 रुपये

फील ड्यूल टोन (वाइब पैक के साथ)

7.20 लाख रुपये

7.38 लाख रुपये

+ 18,000 रुपये

फील टर्बो ड्यूल टोन (वाइब पैक के साथ)

8.25 लाख रुपये

8.25 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

सी3 के टॉप वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमत 18,000 रुपये बढ़ी है। टॉप मॉडल की कीमत अभी भी 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 का मार्च में भारत से एक्सपोर्ट होगा शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी ये कार

इंजन

सिट्रोएन सी3 हैचबैक दो इंजन ऑप्शनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82पीएस/115एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110पीएस/190एनएम) में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है। सिट्रोएन ने सी3 का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा है जिसे ईसी3 नाम दिया गया है।

फीचर

सी3 कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेसिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।

कंपेरिजन

इसकी प्राइस रेंज अब 6.16 लाख रुपये से 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो और टाटा टियागो से है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 भारत में हुई लॉन्च: फुल चार्ज में 320 किलोमीटर की देगी रेंज, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 763 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत