• English
    • Login / Register

    2025 लेक्सस एलएक्स 500डी की बुकिंग हुई शुरू, 3.12 करोड़ रुपये में नया वेरिएंट ओवरट्रेल हुआ शामिल

    संशोधित: मार्च 06, 2025 04:54 pm | स्तुति | लेक्सस एलएक्स

    • 60 Views
    • Write a कमेंट

    2025 लेक्सस एलएक्स 500डी कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इन दोनों वेरिएंट में 3.3-लीटर वी6 डीजल इंजन दिया गया है जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है  

    • नया ओवरट्रेल वेरिएंट ज्यादा ऑफ-रोड फोकस्ड है और इसकी कीमत अर्बन वेरिएंट से 12 लाख रुपये ज्यादा है।  

    • इन दोनों वेरिएंट में बड़ी ग्रिल, 3-पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और कनेक्टेड टेललाइट दी गई हैं।  

    • अर्बन वेरिएंट में ग्रिल पर सिल्वर एलिमेंट और बड़ी 22-इंच ड्यूल-टोन रिम्स दी गई है।  

    • ओवरट्रेन वेरिएंट में ग्रिल पर ग्रे एलिमेंट और स्मॉल 18-इंच ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर ऑल-टेरेन रबर चढ़ा हुआ है। 

    • केबिन के अंदर इसमें तीन स्क्रीन, 4-जोन एसी और 25-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    • इस गाड़ी में 10 एयरबैग, ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।  

    • 2025 एलएक्स 500डी कार की कीमत 3 लाख रुपये से 3.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

    लेक्सस ने फ्लैगशिप एसयूवी 2025 एलएक्स 500डी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। कंपनी ने इस प्रीमियम एसयूवी कार की बुकिंग मिड-फरवरी में कुछ समय के लिए लेनी बंद दी थी, जो अब फिर से शुरू हो गई है। 2025 लेक्सस एलएक्स 500डी कार अर्बन वेरिएंट के अलावा अब नए ऑफ-रोड फोकस्ड वेरिएंट में भी आती है। यहां देखें इसकी कीमतें :- 

    वेरिएंट  

    कीमत 

    एलएक्स 500डी अर्बन 

    3 करोड़ रुपये 

    एलएक्स 500डी ओवरट्रेल (नया) 

    3.12 करोड़ रुपये 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं। 

    नए अपडेट के साथ अर्बन वेरिएंट की कीमतें 12 लाख रुपये बढ़ गई हैं।  

    एक्सटीरियर 

    अर्बन वेरिएंट में अर्बन फोकस्ड डिजाइन के साथ बड़ी ग्रिल (सिल्वर एलिमेंट के साथ) दी गई है जो इस एसयूवी कार को आकर्षक लुक देती है। इसमें एलईडी डीआरएल्स के साथ स्लीक हॉरिजोंटल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट और बंपर के निचले हिस्से पर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें 22-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और डोर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर, टेलगेट पर लेक्सस बैजिंग और ब्लैक रियर बंपर दिया गया है जो इसके रियर साइड को अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रहा है। यह गाड़ी तीन  एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में सोनिक क्वार्ट्ज, सोनिक टाइटेनियम और ग्रेफाइट ब्लैक उपलब्ध है। 

    Lexus LX 500d

    वहीं, ओवरट्रेल वेरिएंट ज्यादा ऑफ-रोड फोकस्ड वर्जन है। इसमें अर्बन वेरिएंट के जैसी ग्रिल दी गई है, लेकिन इसमें ग्रे कलर थीम मिलती है और इसमें आगे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। इसमें ग्रे फिनिशिंग वाले स्मॉल 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें ऑल-टेरेन टायर और फ्रंट व रियर डिफ्रेंशियल लॉक भी दिया गया है। इस गाड़ी के पीछे की डिजाइन भी अर्बन वेरिएंट जैसी है। इसमें मून डेजर्ट कलर ऑप्शन दिया गया है।  

    इंटीरियर

    Lexus LX 500d interior

    लेक्सस एलएक्स 500डी कार के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम मिलती है, अर्बन वेरिएंट में टैन और मैरून कलर थीम दी गई है, जबकि ओवरट्रेल वेरिएंट के केबिन में एक्सक्लूसिव डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन मिलता है।  इसका डैशबोर्ड लेआउट एलएक्स 500डी के जैसा है और इसमें  3-स्पोक ब्लैक स्टीयरिंग व्हील, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और इसके नीचे की तरफ एसयूवी की दूसरी सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए एक और स्क्रीन दी गई है। इन स्क्रीन के नीचे की तरफ इसमें एसी कंट्रोल्स के लिए बटन और चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। यह पैनल सेंटर कंसोल पर जाकर मिलता है जिसमें गियर सिलेक्टर स्टॉक, दो कपहोल्डर और वायरलेस फोन चार्जिंग पैड दिया गया है। इसका सेंटर कंसोल एक्स्टेंड होकर सेंटर आर्मरेस्ट बन जाता है जिसके नीचे की तरफ स्टोरेज स्पेस भी मिलती है।  

    फीचर व सेफ्टी 

    Lexus LX 500d interior

    लेक्सस एलएक्स 500डी कार में 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन और गाड़ी के अन्य फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए 7-इंच का एक और डिस्प्ले दिया गया है। इस गाड़ी में 4-जोन ऑटो एसी, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), रियर सीट पैसेंजर के लिए ड्यूल 11.6-इंच की स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, 25-स्पीकर साउंड सिस्टम और हीटिंग व मसाज फंक्शन के साथ फ्रंट पावर्ड सीटें जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 10 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटोमेटिक हेडलाइट और वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैंI इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत रडार बेस्ड अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमजरेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल है। 

    यह भी पढ़ें : 2025 वोल्वो एक्ससी90 भारत में लॉन्च, कीमत 1.03 करोड़ रुपये

    इंजन ऑप्शन 

    Lexus LX 500d

    लेक्सस एलएक्स 500डी कार के दोनों वेरिएंट में 3.3-लीटर डीजल वी6 इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

    इंजन 

    3.3-लीटर डीजल वी6 इंजन 

    पावर 

    309 पीएस 

    टॉर्क 

    700 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    10-स्पीड एटी 

    ड्राइवट्रेन 

    4-व्हील-ड्राइव 

    कंपेरिजन 

    Lexus LX 500d

    लेक्सस एलएक्स 500डी का मुकाबला रेंज रोवर और टोयोटा लैंड क्रूजर 300 से है।   

    was this article helpful ?

    लेक्सस एलएक्स पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience