सिट्रोएन सी3 भारत में 20 जुलाई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 08, 2022 10:07 am । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 624 Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 क्रॉसओवर हैचबैक की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इस अपकमिंग कार को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी बुकिंग एक जुलाई से शुरू होगी।
सिट्रोएन ने सितंबर 2021 में सी3 से पर्दा उठाया था। यह कंपनी की पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी। सिट्रोएन इस कार की कॉस्टिंग को कम करने के लिए इसे यहां से विदेशों में भी एक्सपोर्ट करेगी।
सिट्रोएन सी3 एक मिड-साइज हैचबैक है जो एसयूवी इंस्पायर्ड स्टाइल के साथ आएगी। इसका डिजाइन कई मामलों में सी5 एयरक्रॉस जैसा है।
कंपनी ने सी3 के इंजन की जानकारी साझा कर दी है। सी3 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82पीएस, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) की चॉइस मिलेगी। लॉन्च के वक्त इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की संभावनाएं नहीं है।
इंजन |
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड |
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
- |
190 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
माइलेज |
19.8किलोमीटर प्रति लीटर |
19.4किलोमीटर प्रति लीटर |
सिट्रोएन सी3 में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
सिट्रोएन सी3 का कंपेरिजन मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 से होगा। इसे सब-4 मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में भी चुना जा सकेगा। इसकी प्राइस 5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।