• English
    • Login / Register

    हुंडई क्रेटा एन लाइन थाईलैंड वर्जन भारतीय मॉडल से कितना है अलग, जानिए यहां

    संशोधित: मार्च 29, 2025 12:13 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा एन लाइन

    • 168 Views
    • Write a कमेंट

    क्रेटा एन लाइन के दोनों मॉडल्स की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एक जैसी है, लेकिन इनमें तीन बड़े अंतर जरूर हैं

    फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा एन लाइन को भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था, अब इस एसयूवी कार से थाईलैंड में भी पर्दा उठ गया है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन भारतीय मॉडल से काफी मिलती जुलती है, हालांकि क्रेटा एन लाइन थाईलैंड वर्जन में तीन ऐसी चीजें हैं जो इसे भारतीय मॉडल से अलग बनाती है। जानेंगे इसके बारे में आगे:

    कम पावरफुल इंजन

    हुंडई क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि थाईलैंड मॉडल में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

     

    क्रेटा एन लाइन थाईलैंड वर्जन 

    क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन 

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम 

    क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन में लगा इंजन थाईलैंड वाले मॉडल के मुकाबले 45 पीएस की ज्यादा पावर और 109 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है।

    केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस

    क्रेटा एन लाइन के दोनों वर्जन में दिए गए ट्रांसमिशन ऑप्शन कुछ इस प्रकार है:

     

    क्रेटा एन लाइन थाईलैंड वर्जन 

    क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन 

    ट्रांसमिशन ऑप्शन 

    सीवीटी^

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    *डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    ^सीवीटी = कंटिन्युअसली वेरिएबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    क्रेटा एन लाइन थाईलैंड वर्जन में केवल सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन में ज्यादा प्रीमियम डीसीटी गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसका मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव एक्सपीरिएंस देता है।

    कम कलर ऑप्शन

    यहां देखें क्रेटा एन लाइन के थाईलैंड और भारतीय वर्जन के साथ कौनसे कलर ऑप्शन दिए गए हैं:

    क्रेटा एन लाइन थाईलैंड वर्जन 

    क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन 

    ब्लैक रूफ के साथ क्रीमी व्हाइट पर्ल 

    टाइटन ग्रे मैट 

    ब्लैक रूफ के साथ ड्रैगन रेड पर्ल 

    एबिस ब्लैक 

     

    एटलस व्हाइट 

     

    एबीएस ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू 

     

    एबीएस ब्लैक रूफ के साथ शैडो ग्रे 

     

    एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट 

    टेबल से साफ स्पष्ट है कि क्रेटा एन लाइन भारतीय मॉडल में थाईलैंड वर्जन के मुकाबले ज्यादा कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

    इसके अलावा दोनों मॉडल्स में डिजाइन एलिमेंट और फीचर लिस्ट एक जैसी दी गई है।

    प्राइस व कंपेरिजन

    हुंडई क्रेटा एन लाइन भारतीय मॉडल की कीमत 16.93 लाख रुपये से 20.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यह गाड़ी किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन है।

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience