Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन सी3 नेपाल में हुई लॉन्च, जानिए कितनी रखी गई कीमत

प्रकाशित: मई 19, 2023 05:52 pm । भानुसिट्रोएन सी3

  • नेपाल में नहीं उतारा गया सी3 का टॉप वेरिएंट शाइन और इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का भी नहीं रखा गया है ऑप्शन
  • केवल 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही दिया गया है विकल्प
  • 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल और ड्युअल फ्रंट एयरबैग फीचर दिए हैं इसमें
  • 36.25 लाख नेपाली रुपये रखी गई है इसकी कीमत जो 22.61 लाख भारतीय रुपये के है बराबर

भारत और ब्राजील के बाजार के लिए तैयार की गई सिट्रोएन सी3 को हमारे पड़ोसी देश नेपाल में भी लॉन्च कर दिया गया है। नेपाल में इसे दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में उतारा गया है। वहां इसका टॉप वेरिएंट शाइन लॉन्च नहीं किया गया है जिसे हाल ही में भारत में पेश किया गया है।

कीमत

वेरिएंट

कीमत (नेपाली रुपयों में )

कीमत (भारतीय रुपयों में)

लाइव

36.25 लाख रुपये

22.62 लाख रुपये

फील वाइब पैक

37.99 लाख रुपये

23.71 लाख रुपये

नेपाल में इसकी एक्स-शोरूम कीमत सीमित समय के लिए ही है।

नेपाल की अपनी इकोनॉमिक पॉलिसी के कारण सी3 की वहां कीमत ज्यादा रखी गई है। जहां इस फ्रैंच हैचबैक की भारत में कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है तो वहीं नेपाल में इसकी कीमत 9.88 लाख नेपाली रुपयों से लेकर 14.30 लाख नेपाली रुपयों के बीच है।

पावरट्रेन

नेपाल में सी3 कार में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहां इसमें 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है जो इसके इंडियन वर्जन में दिया गया है।

फीचर्स और सेफ्टी

नेपाल में लॉन्च हुई सिट्रोएन सी3 कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्युअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस के बीच हैं ये पांच बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नज़र

टर्बो इंजन और शाइन वेरिएंट का ऑप्शन ना होने से इसमें लोगों को पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, डे/नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स का फायदा नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः मारुति फ्रॉन्क्स Vs मारुति बलेनो Vs टोयोटा ग्लैंजा Vs टाटा अल्ट्रोज Vs हुंडई आई20 Vs सिट्रोएन सी3: प्राइस कंपेरिजन

भारत में सिट्रोएन सी3 हैचबैक का मुकाबला मारुति वैगन-आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। वहीं ये टाटा पंच को भी कड़ी टक्कर दे रही है और आने वाले समय में इसके मुकाबले में हुंडई एक्सटर भी लॉन्च होगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1520 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन सी3

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत