• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस के बीच हैं ये पांच बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नज़र

    संशोधित: मई 02, 2023 11:04 am | स्तुति | सिट्रोएन सी3

    • 179 Views
    • Write a कमेंट

    सी3 हैचबैक से अलग दिखाने के लिए सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के डिजाइन, पावरट्रेन, सीटिंग कॉन्फिगरेशन, साइज़ और फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं

    Citroen C3 and C3 Aircross

    भारत के कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की जल्द एंट्री होने वाली है। यह सी3 हैचबैक का ही बड़ा वर्जन है जिसमें इससे जुड़ी काफी कुछ समानताएं देखने को मिलेंगी। हालांकि, कंपनी ने इन दोनों ही मॉडल्स को एक दूसरे से अलग दिखाने के लिए इसमें कई बदलाव भी किए हैं। यहां हमनें सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का कंपेरिजन सी3 हैचबैक से किया है तो चलिए जानते हैं इन दोनों ही कारों में क्या है फर्क:

    नया स्टाइल

    Citroen C3 front
    Citroen C3 Aircross front

    सिट्रोएन की भारत में फिलहाल दो कारें सी3 और सी5 एयरक्रॉस मौजूद है। सी3 एयरक्रॉस को सी3 हैचबैक और सी5 एयरक्रॉस के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। सी3 एयरक्रॉस की डिज़ाइन इन दोनों ही मॉडल्स से ली गई लगती है। इसमें सी3 हैचबैक जैसा स्प्लिट एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है, साथ ही इसमें ज्यादा बड़ी व चौड़ी ग्रिल भी मिलती है। इसके फ्रंट बंपर के निचले हिस्से का लुक सी5 एयरक्रॉस जैसा नज़र आता है।

    Citroen C3 side
    Citroen C3 Aircross side

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इस एसयूवी में हैचबैक कार के मुकाबले सबसे ज्यादा फर्क देखने को मिलता है। इसकी वजह इस एसयूवी कार का लंबा व्हीलबेस है। पीछे की तरफ सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक की तरह ही सी-शेप टेललाइटें दी गई हैं, लेकिन इस पर अब कनेक्टेड एलिमेंट मिलते हैं। सी3 एयरक्रॉस कार ड्यूल-टोन रूफ ऑप्शंस के साथ आएगी।

    इंटीरियर व फीचर

    Citroen C3 interior
    Citroen C3 Aircross interior

    सी3 हैचबैक के केबिन में डैशबोर्ड पर ऑरेंज इंसर्ट के साथ ब्लैक कलर केबिन थीम अपनाई गई है, जबकि सी3 एयरक्रॉस में डैशबोर्ड पर ब्राउन ट्रिम के साथ ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम दी गई है।

    Citroen C3 Aircross digital driver's display

    इसकी फीचर लिस्ट सी3 हैचबैक से काफी हद तक मिलती जुलती है, लेकिन सी3 एयरक्रॉस में 7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इन दोनों ही कारों में 10.2 इंच का टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, ड्यूल एयरबैग और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

    अतिरिक्त सीटें

    Citroen C3 Aircross third-row folded down

    सिट्रोएन सी3 कार की तुलना में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में सबसे बड़ा फर्क 7-सीटर लेआउट ऑप्शन का है। इस एसयूवी कार में तीसरी रो पर भी सीटें मिलती है। रेनो ट्राइबर की तरह ही इस कार के 7-सीटर वर्जन में भी जरूरत ना होने पर आखिरी रो की सीटों को हटाया जा सकता है। कंपनी इस एसयूवी कार का 5-सीटर वर्जन भी उतारेगी।

    साइज में बड़ी

    Citroen C3 Aircross

    सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) एक कॉम्पेक्ट एसयूवी है, ऐसे में यह साइज़ के मामले में सी3 हैचबैक कार से ज्यादा बड़ी है। इन दोनों ही कारों में सबसे बड़ा फर्क लंबाई का देखने को मिलता है। सी3 हैचबैक के मुकाबले यह एसयूवी कार लगभग 300 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज़ 100 मिलीमीटर ज्यादा है।

    पावरट्रेन

    Citroen C3 turbo-petrol engine

    सिट्रोएन सी3 हैचबैक में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस - 1.2-नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस/115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस/190 एनएम) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

    अनुमान है कि कंपनी सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दे सकती है, जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आने वाले समय में दिया जा सकता है।

    भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    यह भी पढ़ेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience