सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: अप्रैल 28, 2023 07:00 pm । सोनूसिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी से आखिरकार पर्दा उठ गया है और इसे अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन ने अपनी नई कार सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठा दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी। क्या कुछ मिलेगा इस गाड़ी में खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे यहांः

आगे का डिजाइन

Citroen C3 Aircross Front
Citroen C3 Aircross Headlamp

सी3 एयरक्रॉस आगे से सी3 हैचबैक और सी5 एयरक्रॉस का मिक्सचर लगती है। आगे से यह सी5 एयरक्रॉस जैसी ही मस्क्यूलर है, वहीं इसके हेडलैंप्स और डीआरएल सी3 हैचबैक जैसे हैं। फॉग लैंप्स की पोजिशनिंग भी सी3 हैचबैक जैसी ही है।

यह भी पढ़ें: जानिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से जुड़ी पांच खास बातें

आगे से ये एसयूवी कार अपने मस्क्यूलर स्टांस के चलते हैचबैक से ज्यादा चौड़ी दिखाई दे रही है।

साइड

Citroen C3 Aircross Side

यह सी3 पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो थर्ड रो शामिल होने के चलते लंबाई में इससे बड़ी है। इसका व्हीलबेस भी हैचबैक मॉडल से 100 मिलीमीटर से ज्यादा बड़ा है, जिसके चलते केबिन में थोड़ा ज्यादा स्पेस मिलेगा। साइज के मामले में सी3 एयरक्रॉस को इन दोनों मॉडल के बीच पोजिशन किया गया है। इसके डोर हैंडल हैचबैक से मिलते-जुलते हैं और डोर क्लेडिंग सी5 एयरक्रॉस जैसी दी गई है।

Citroen C3 Aircross Alloy Wheel

इसमें अलग डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस में 4-स्पोक 17 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक और सिल्वर फिनिश में दिए गए हैं।

पीछे का डिजाइन

Citroen C3 Aircross Rear

पीछे से भी ये कार काफी मस्क्यूलर दिखाई पड़ती है। इस एसयूवी में ब्लैक और रियर बंपर दिया गया है जिस पर दो रिफ्लेक्टर पोजिशन किए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस में दोनों टेललैंप्स के बीच एक कनेक्टिंग एलिमेंट भी दिया गया है, जो सिट्रोएन की दूसरी कारों से नहीं लिया गया है।

Citroen C3 Aircross Tail Lamp

हालांकि इसके टेललैंप्स का डिजाइन सी3 हैचबैक जैसा है जिसमें दो लाइट एलिमेंट दिए गए हैं। अगर आप इसके टेललैंप्स को गौर से देखेंगे तो आपको इसमें इंडिकेटर के ऊपर ‘एरो’ शेप नजर आएगा।

केबिन और फीचर

Citroen C3 Aircross Cabin

अब एक्सटीरियर से बढ़ते हैं कार के केबिन की तरफ... इसके केबिन में सी3 हैचबैक वाली काफी समानताएं हैं, हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी हुए हैं और इसमें ब्लैक व बैज केबिन थीम भी आपको मिलेगी।

Citroen C3 Aircross Infotainment Display

इसमें सी3 हेचबैक की तरह 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और वैसी ही डिजाइन के एसी वेंट्स और डैशबोर्ड दिया गया है। इसके केबिन में 7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो इसे सी3 हैचबैक से अलग दिखाती है।

Citroen C3 Aircross Digital Driver's Display

सी3 एयरक्रॉस में मैनुअल एसी दी गई है और पीछे वाले पैसेंजर के लिए इंडिपेंडेंट फेन कंट्रोल के साथ रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर वाशर और वाइपर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

Citroen C3 Aircross Third-row Folded

इसमें थ्री-रो सीटिंग लेआउट दिया गया है और जरूरत ना होने पर इसकी आखिरी रो की सीटों को रेनो ट्राइबर की तरह हटाया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 5 सीटर लेआउट में भी मिलेगी जिसमें रूफ इंटीग्रेटड रियर एसी वेंट्स की कमी रह सकती है।

पावरट्रेन

Citroen C3 Aircross Engine

सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यही इंजन सी3 हैचबैक में भी मिलता है जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लॉन्च के वक्त इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा, लेकिन बाद में कंपनी यह ट्रांसमिशन ऑप्शन इसमें दे सकती है।

कीमत और कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sandeep singh
Apr 29, 2023, 4:14:42 PM

Beautiful car for indian;s

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience