सिट्रोएन सी3 के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 06, 2022 09:26 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। यह अपकमिंग कार दो पेट्रोल इंजन में मिलेगी। कंपनी की यह पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी जिससे जून में पर्दा उठेगा। इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
सी3 के पावर आउटपुट इसके कंपेरिजन वाली सब-4 मीटर एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट की कारों के बराबर होंगे। टर्बो इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स हो सकता है। यहां देखिए इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर प्रतिद्वंदी कारों से इसका कंपेरिजनः
सिट्रोएन सी3 |
हुंडई आई20 |
मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा |
होंडा जैज |
टाटा अल्ट्रोज |
निसान मैग्नाइट/रेनो काइगर |
|
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1.2-लीटर टर्बो |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
81पीएस / 110पीएस |
83पीएस / 120पीएस |
90पीएस |
90पीएस |
86पीएस / 110पीएस |
72पीएस / 100पीएस |
सिट्रोएन सी3 एक क्रॉस-हैचबैक होगी जिसका डिजाइन लेआउट कई मामलों में सी5 एयरक्रॉस जैसा होगा। इसे रग्ड और स्पोर्टी स्टाइल, स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, मल्टीपल ड्यूल-टोन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
इसके इंटीरियर में भी स्पोर्टी ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इसमें डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्टिंग और यूनिट एसी वेंट्स जैसे हाइलाइट्स मिलेंगे। इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।
सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसके कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए डालिए सिट्रोएन सी3 के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र