पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
नए लॉन्च
स्कोडा कुशाक: पिछले सप्ताह 28 जून को स्कोडा ने कुशाक एसयूवी के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की। कुशाक कार की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हमने प्रतिद्वंदी कारों से इसका प्राइस कंपेरिजन भी किया है।
बीएमडब्ल्यू एम5 कम्पटीशन: बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एम5 कम्पटीशिन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट किए हैं। इसमें पहले की तरह 625 पीएस 4.4 लीटर वी8 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
सुपरफास्ट लैंड रोवर: रैंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें 5.0 लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 4.5 सेकंड का समय लगता है।
टाटा टियागो: टाटा ने टियागो का नया मिड वेरिएंट एक्सटी (ओ) लॉन्च किया है। यह एक्सटी वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें म्यूजिक सिस्टम का अभाव है।
नई मारुति सेलेरियो की जानकारी हुई लीक: मारुति इस साल नई जनरेशन की सेलेरियो कार को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस अपकमिंग कार से जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं।
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार प्लान: टाटा मोटर्स ने 2025 तक 10 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बनाई है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: फोर्ड इन दिनों इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में नई इकोस्पोर्ट कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं।
टाटा नेक्सन व अल्ट्रोज डार्क एडिशन: टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले हैरियर का डार्क एडिशन लॉन्च किया था। अब जल्द ही कंपनी नेक्सन और अल्ट्रोज का भी डार्क एडिशन लाएगी। यहां देखिए नेक्सन व अल्ट्रोज डार्क एडिशन की लॉन्च डोट व फीचर्स की जानकारी।
फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग: सरकार ने मौजूदा कारों के नए मॉडल में फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग स्टैंडर्ड देने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। अब कंपनियां 31 दिसंबर तक मौजूदा कारों के नए मॉडल में फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है।