रेंज रोवर स्पोर्ट का परफॉरमेंस वर्जन एसवीआर वी8 पेट्रो ल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 2.19 करोड़ रुपए
संशोधित: जून 29, 2021 07:21 pm | स्तुति | लैंड रोवर रेंज rover स्पोर्ट 2013-2022
- 745 Views
- Write a कमेंट
-
रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 575 पीएस और 700 एनएम है।
-
यह सबसे फास्ट और पावरफुल रेंज रोवर कार है जिसकी टॉप स्पीड 283 किलोमीटर/घंटे है।
-
इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए पहले से अच्छे चेसिस, रीट्यून्ड डैम्पिंग हार्डवेयर और परफॉरमेंस ब्रेक्स दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑप्शनल रियर 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 19-स्पीकर साउंड सिस्टम और एसवीआर परफॉरमेंस सीटें दी गई हैं।
-
भारत में इसका मुकाबला पोर्श केयेन, बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम और ऑडी आरएसक्यू8 से है।
जैगुआर लैंड रोवर ने सबसे पावरफुल, डायनमिक और फास्ट रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 2.19 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। इस लिहाज से यह रेगुलर स्पोर्ट से 35 लाख रुपए महंगी है।
रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर को कोवेंट्री, यूके में हैंड-फिनिश किया गया है और जेएलआर स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन्स द्वारा डेवलप किया गया है। इस गाड़ी में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 575 पीएस और 700 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को 4.5 सेकंड में तय करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 283 किलोमीटर/घंटे है।
इसमें ज्यादा डायनामिक हैंडलिंग के लिए चेसिस को अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉरमेंस और बॉडी कंट्रोल के लिए डैम्पिंग हार्डवेयर को भी ट्यून किया गया है। इस कार में परफॉरमेंस ओरिएंटेड ब्रेक पैड्स और डिस्क और हाइट एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जो इसकी परफॉरमेंस को बेहतर बनाते हैं।
इस एसयूवी कार में 21-इंच अलॉय व्हील्स, कस्टमाइज़ेबल एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड फ्रंट और रियर सीटें, ड्यूल 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एसी कंट्रोल के साथ, ऑप्शनल रियर 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले और 19-स्पीकर मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेगमेंट में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम, पोर्श केयेन और ऑडी आरएस क्यू8 से है।
यह भी पढ़ें : कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग देने की डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ी