बीएमडब्ल्यू एम5 कम्पटीशन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.62 करोड़ रुपये

प्रकाशित: जुलाई 02, 2021 11:35 am । स्तुतिबीएमडब्ल्यू एम5

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

BMW M5 Competition

  • फेसलिफ्ट एम5 कम्पटीशन में दिया गया 4.4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन 625 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर/घंटे है।
  • इसमें रीट्यून्ड चेसिस, नए शॉक एब्जॉर्बर और एम स्पेसिफिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
  • एक्सटीरियर पर हुए कॉस्मेटिक बदलावों में बीएमडब्ल्यू लेज़र लाइट, स्मोक्ड एलईडी टेललैंप्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स और कार्बन फाइबर रूफ शामिल है।
  • इसके केबिन में एम-स्पेसिफिक सीटें, पडल्स, लैदर अपहोल्स्ट्री और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एम5 कम्पटीशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। इस अपडेटेड परफॉर्मेंस सेडान के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसकी परफॉर्मेंस में भी पहले से सुधार हुआ है।

एम5 कम्पटीशन फेसलिफ्ट में पहले की तरह 4.4-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो 625 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को 3.3 सेकंड में तय कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर/घंटे है।

बीएमडब्ल्यू की इस गाड़ी में रीट्यून्ड चेसिस, नए एम-स्पेसिफिक सस्पेंशन, एम8 ग्रां कूपे शॉक एब्जॉर्बर और एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (फोर-व्हील-ड्राइव,  फोर-व्हील-ड्राइव स्पोर्ट और 2-व्हील-ड्राइव) दिए गए हैं जो इसे एक बेहतर परफॉर्मेंस कार बनाते हैं। इस कार की हैंडलिंग क्वॉलिटी भी बेहद अच्छी है।

इसकी स्टाइलिंग हाल ही लॉन्च हुई फेसलिफ्ट 5 सीरीज सेडान की तरह लगती है। इसमें नई फ्रंट ग्रिल के अलावा नए एलईडी हेडलैंप्स और नए डिज़ाइन का बंपर भी दिया गया है जिसे 5 सीरीज़ से लिया गया है। एम5 कम्पटीशन में एक्सक्लूसिव 'एम' डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

इन 'एम' डिज़ाइन एलिमेंट्स में ग्रिल, ओआरवीएम, 20-इंच एम लाइट अलॉय व्हील और रियर लिप स्पॉइलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक क्रोम क्वाड एम-स्पोर्ट एग्ज़हॉस्ट टिप, कार्बन फाइबर रूफ, स्मोक्ड बीएमडब्ल्यू लेज़र लाइट्स और स्मोक्ड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

इसका केबिन भी एकदम नया है। इसमें लाइव कॉकपिट के साथ बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और नई फुल लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। नई एम5 कम्पटीशन में 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गेस्चर कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले, हार्मन कार्डन 16-स्पीकर सेटअप और वायरलैस डिस्प्ले की जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉकिंग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एम5 कम्पटीशन फेसलिफ्ट का मुकाबला ऑडी आरएस7 से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एम5 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
shehdev s baghel
Jul 4, 2021, 9:06:16 PM

having the right ✅

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on बीएमडब्ल्यू एम5

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगसेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience