बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च,62.90 लाख रुपये रखी शुरूआती कीमत
प्रकाशित: जून 24, 2021 04:40 pm । भानु । बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2021-2024
- 958 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्लयू ने भारत में 5 सीरीज सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी जिसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है। इसकी वेरिएंट अनुसार कीमत कुछ इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
530i स्पोर्ट |
56 लाख रुपये |
बंद |
-- |
530i एम स्पोर्ट |
61.50 लाख रुपये |
62.90 लाख रुपये |
+1.40 लाख रुपये |
520d लग्जरी लाइन |
61.50 लाख रुपये |
63.90 लाख रुपये |
+2.40 लाख रुपये |
530d एम स्पोर्ट |
69.10 लाख रुपये |
71.90 लाख रुपये |
+2.80 लाख रुपये |
फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद इस कार की प्राइस में 2.80 लाख रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं कंपनी ने इसके पिछले मॉडल वाले बेस वेरिएंट 530i स्पोर्ट को बंद कर दिया है। अब इसके अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स दे दिए हैं जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:
2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में सेडान में अब एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ पतली और नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट दी है जिनके बीच में चौड़ी और उंची फ्रंट ग्रिल लगी है। कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर और बड़े एयर इनटेक्स के डिजाइन को भी बदल दिया है।
साइड प्रोफाइल को देखें तो इसमें अब नए डिजाइन के अलॉय व्हील दे दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो एल शेप के हैं। वहीं इसमें अब दो नए कलर्स का ऑप्शन भी दिया गया है जिनमें फायटोनिक ब्लू मैटेलिक और बरनिना ग्रे शामिल हैं।
केबिन की बात करें तो नई 5 सीरीज में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इसी साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये फीचर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से तो लैस है ही साथ ही में ये बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट आईड्राइव सॉफ्टवेयर वाली कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ओवर द एयर अपडेट्स के फीचर से भी लैस है। इसके अलावा इस सेडान में 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,हेड्स अप डिस्प्ले,एंंबिएंट लाइटिंग,वायरलैस चार्जिंग,16 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
2021 5 सीरीज में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसमें रिवर्स असिस्ट और रिमोट कंट्रोल पार्किंग भी शामिल है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल,कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू ने इसमें प्री फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही इंजन एवं ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे हैं। इनमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (252पीएस/350एनएम), 2.0-लीटर डीजल (190पीएस/400एनएम), और 3.0-लीटर इनलाइन डीजल (265पीएस/620एनएम) इंजन शामिल है। इन तीनों इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया है। इसके अलावा इस कार में 5 ड्राइव मोड्स: कंफर्ट,स्पोर्ट,इको प्रो,अडेप्टिव और स्पोर्ट प्लस दिया गया है।
2021 5 सीरीज का मुकाबला ऑडी6,वोल्वो एस90 और मर्सिडीज बेंज ई क्लास से रहेगा। बीएमडब्लयू ने कहा है कि इस कार को 24 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन बुक कराने पर ग्राहकों को एम स्पोर्ट वेरिएंट के साथ एम परफॉर्मेंस एसेसरीज पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।