• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज के डार्क एडिशन 7 जुलाई को होंगे लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

संशोधित: जुलाई 02, 2021 06:48 pm | स्तुति | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz

  • टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं।
  • इन दोनों ही कारें में ग्लॉसी ब्लैक शेड के साथ ब्लैक एलिमेंट्स और डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
  • इनके केबिन में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट किया गया है।
  • डार्क एडिशन को नेक्सन और अल्ट्रोज के टॉप वेरिएंट्स पर तैयार किया जा सकता है। इनकी कीमतें रेगुलर मॉडल से 20,000 रुपए ज्यादा हो सकती है।

टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज और नेक्सन कार के डार्क एडिशन वेरिएंट्स को 7 जुलाई को लॉन्च करेगी। हैरियर की तरह ही यह दोनों भी सेगमेंट के एकमात्र मॉडल्स होंगे जो इस शेड के साथ आएंगे। इन दोनों ही कारों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। नेक्सन और अल्ट्रोज के डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गए हैं।

Tata Nexon

अल्ट्रोज और नेक्सन डार्क एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक शेड के साथ ग्रिल, फॉग लैंप हाउसिंग, लोअर बंपर, 'नेक्सन' और 'अल्ट्रोज' बैजिंग और आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलॉय व्हील का डिज़ाइन पहले जैसा ही है, लेकिन इस पर डार्क ग्रे फिनिश मिलेगी। दोनों डार्क एडिशन में फ्रंट फेंडर्स पर 'डार्क' बैजिंग भी मिलेगी।

इनके केबिन में ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ सेंटर एप्लीक के लिए ग्लॉसी ब्लैक फिनिश मिलेगी। वहीं, अल्ट्रोज और नेक्सन के रेगुलर वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन ग्रे ट्रीटमेंट मिलता है।

यह भी पढ़ें : टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी की नई फोटो हुई लीक,जानिए कब लॉन्च होने जा रही है ये कार

हैरियर डार्क एडिशन की बात करें तो यह टॉप वेरिएंट एक्सटी और एक्सजेड पर बेस्ड है। उम्मीद है कि नेक्सन और अल्ट्रोज के डार्क एडिशन भी टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड हो सकते हैं। हैरियर की तरह ही इनकी प्राइस भी रेगुलर वेरिएंट से 20,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : 2025 तक टाटा लॉन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक कारें

टाटा अल्ट्रोज हैचबैक में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस), 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन ( 90 पीएस) दिए गए हैं। तीनो ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस) ऑप्शंस दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

भारत में टाटा नेक्सन कार की प्राइस 7.19 लाख रुपए से शुरू होकर 12.95 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, अल्ट्रोज की कीमत 5.79 लाख रुपए से 9.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience