2025 तक टाटा लॉन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक कारें
प्रकाशित: जून 29, 2021 06:14 pm । सोनू
- 936 Views
- Write a कमेंट
भारत सरकार इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए कई तरह की सब्सिडी भी दी जा रही है। यही वजह है कि अब कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज बढ़ा रही है। इसी क्रम में अब टाटा मोटर्स ने नेक्सन इलेक्ट्रिक को मिली सफलता के बाद 2025 तक भारत में 10 नई इलेक्ट्रिक कारें उतारने की योजना बनाई है।
क्ंपनी के 76वें वार्षिक रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि “भारत में हमारे पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक गाड़ी की पहुंच दो प्रतिशत हो गई और आने वाले सालों में इनकी डिमांड और बढ़ने के अनुमान है।”
भारत में इस समय टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। इसे 2020 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 4,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। यह भारत में लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी रेंज 312 किलोमीटर है। इसकी प्राइस 13.99 लाख से 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का नाम भी आता है जो इससे बड़ी और महंगी हैं।
टाटा के पोर्टफोलियो में टिगॉर ईवी भी मौजूद है। इसमें 21.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी रेंज 213 किलोमीटर है। हालांकि इसे केवल कमर्शियल व्हीकल के तौर पर ही पेश किया गया है। जल्द ही कंपनी अल्ट्रोज, टियागो और अपकमिंग एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी का भी इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी। कंपनी की योजना हैरियर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार भी लाने की है।
कंपनी की जो दस इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने की योजना है उनमें से पहली अल्ट्रोज ईवी हो सकती है जिसका कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुआ था। भारत में इसे 2021 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी रेंज नेक्सन ईवी के बराबर हो सकती है।