English | हिंदी
पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: सितंबर 12, 2022 09:52 am । सोनू । हुंडई वेन्यू एन लाइन
लॉन्च और शोकेस
- हुंडई वेन्यू एन लाइन लॉन्च: हुंडई ने वेन्यू के स्पोर्टी वर्जन वेन्यू एन लाइन को लॉन्च कर दिया है। इसमें 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
- टोयोटा हाइराइडर लॉन्च: टोयोटा ने हाइराइडर को लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। कंपनी ने अभी इसके कुछ ही वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा किया है जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल है। यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन दिए गए हैं।
- महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से उठा पर्दा: महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा दिया है। यह एक्सयूवी300 पर बेस्ड होगी, हालांकि इसकी लंबाई को बढ़ाया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
- सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट: सिट्रोएन ने फेसलिफ्ट सी5 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें अपडेट हेडलैंप्स और नए अलॉय व्हील और नया डैशबोर्ड समेत कई बदलाव हुए हैं।
- एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट का टीजर जारी: एमजी ने फेसलिफ्ट हेक्टर का नया टीजर जारी किया है। टीजर में कंपनी ने इस कार के नए डैशबोर्ड डिजाइन की झलक दिखाई है जिस पर बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन भी दिखाई दिया है। इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
- फोक्सवैगन टाइगन एनिवर्सरी एडिशन: फोक्सवैगन ने टागइन एसयूवी के भारत में एक साल पूरे होने के मौके पर टाइगन एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इसे नए ब्लू एक्सटीरियर कलर शेड और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है।
अन्य अपडेट
- टाटा टियागो ईवी कंफर्म: टाटा मोटर्स ने वर्ल्ड ईवी डे पर कंफर्म किया है कि वह टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। टियागो इलेक्ट्रिक को 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
- जल्द रियर सीट बेल्ट होगा अनिवार्य: हाल ही में एक इवेंट में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द कार में पीछे वाली सीट पर सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा।
- डमी सीट बेल्ट क्लिप बैन: नितिन गडकरी के बयान के बाद सरकार ने डमी सीट बेल्ट क्लिप को बैन कर दिया है। इसके बाद अमेजन और फ्लिपकार्ट ने इन प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।
- बीवाईडी प्लान: चीनी कार कंपनी बीवाईडी ने भारत में अपना डीलर नेटवर्क और ईवी इंडस्ट्री में अपनी पहुंच बढ़ानी शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में नया शोरूम खोला है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें
कमेंट पोस्ट करें