• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर के इंटीरियर का टीजर हुआ जारी

प्रकाशित: सितंबर 07, 2022 03:41 pm । सोनूएमजी हेक्टर

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

नई हेक्टर कार के केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए कई जगह मेटल, क्रोम और सिल्वर फिनिश दी गई है।

2022 MG Hector interior

  • यह एसयूवी ड्यूल-टोन केबिन थीम (ब्लैक और व्हाइट) में आना जारी रहेगी।
  • इसमें डैशबोर्ड और फ्रंट फुटवेल एरिया पर मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी जाएगी।
  • एमजी ने इसके सेंटर कंसोल को नया डिजाइन दिया है जिसमें अब टंबर डोर के साथ स्टोरेज कंपार्टमेंट भी मिलेगा।
  • 14 इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
  • फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी में मौजूदा मॉडल वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रह सकते हैं।
  • इसे 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी प्राइस 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एमजी मोटर्स ने फेसलिफ्ट हेक्टर की नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने इस अपकमिंग कार के इंटीरियर की झलक दिखाई है। जारी हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें पहले की तरह ड्यूल-टोन (ब्लैक और व्हाइट) केबिन थीम मिलना जारी रहेगी।

Pre-facelift MG Hector's cabin
2022 MG Hector cabin

टीजर इमेज पर गौर करें तो इसके डैशबोर्ड पर मेटल फिनिश स्ट्रिप दी गई है जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली हुई है। इसके अलावा एसी वेंट्स पर क्रोम ट्रीटमेंट और नए सेंटर कंसोल पर मेटल फिनिश का भी इस्तेमाल हुआ है जो इसके केबिन को पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं।

एमजी ने इसके सेंटर कंसोल को भी फिर से डिजाइन किया है। इसमें अब टंबर स्लाइडिंग कवर के साथ स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है। इसका स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही है।

2022 MG Hector ambient lighting

टीजर में कंपनी ने मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप की भी झलक दिखाई है जो डैशबोर्ड, सेंटर फ्लोर कंसोल और फ्रंट फुटवेल एरिया में पेाजिशन की गई है। फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और बड़ा 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इसमें मौजूदा मॉडल वाले वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : 20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में मिलता है 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

फेसलिफ्ट हेक्टर में एमजी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) देगी। इसके अलावा इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे।

नई हेक्टर में मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलना जारी रह सकते हैं। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मौजूदा मॉडल वाले दिए जा सकते हैं।

2022 MG Hector teased

नई एमजी हेक्टर को भारत में 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी प्राइस 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। नए मॉडल के साथ कंपनी मौजूदा हेक्टर की बिक्री भी जारी रखेगी। इसका कंपेरिजन टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो एन और जीप कंपास से है।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajesh choudhary
Oct 14, 2022, 10:08:53 PM

is there is improvement in 360 degree camera n mileage also

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience