महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवीः प्राइस अनाउंसमेंट,टेस्ट ड्राइव्स,बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन्स की डीटेल्स देखिए यहां
संशोधित: सितंबर 10, 2022 08:27 am | भानु | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 ईवी को हाल ही में शोकेस किया है। इसकी स्टाइलिंग और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी लगभग जानकारियां सामने आ चुकी हैं मगर कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है जो ऑटो एक्सपो जनवरी 2023 तक होगा।
दिसंबर 2022 से महिंद्रा इस कार की टेस्ट ड्राइव्स देश के 16 शहरों में शुरू करेगी। ये टियर 1 और टियर 2 जैसे शहर हो सकते हैं जिनमें मुंबई,दिल्ली,बेंगलुरू,चेन्नई और पुणे शामिल है।
यह भी पढ़ेंः टाटा ने टियागो ईवी को लाॅन्च करने का किया ऐलान, सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी ये
जनवरी 2023 से इसकी ऑफिशियल बुकिंग लाॅन्च से पहले शुरू कर दी जाएगी जबकि डिलीवरी जनवरी के आखिर तक शुरू होगी। हालांकि नवंबर इच्छुक ग्राहकों को महिंद्रा में महिंद्रा द्वारा शुरू किया जाने वाले ‘XUV400 Fun Fest’ के तहत इस इलेक्ट्रिक कार को एक्सपीरियंस करने का मौका भी देगी।
यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड ईवी डे स्पेशलः भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अब तक कुछ ऐसा रहा सफर, इन 5 चीजों का रहा अहम योगदान
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में 39.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक लगा हुआ है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर बताई गई है। यह गाड़ी 50 केडब्ल्यू के डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए 50 मिनट में 0 से 80 परसेंट चार्ज हो जाएगी। वहीं, 7.2 किलोवाट एसी वाॅलबॉक्स चार्जर के जरिये इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। जबकि 3.3 केडब्ल्यू के चार्जर के जरिये यह 13 घंटे में फुल चार्ज हो सकेगी। इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
एक्सयूवी400 कार में सनरूफ, 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स और डुअल जोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज समेत कई तरह के एक्टिव सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
इस लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल की प्राइस 17 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से होगा। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार भी साबित होगी।
यह भी पढ़ें : जानिए महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक से जुड़ी पांच खास बातें