• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (18 से 22 नवंबर): महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का टीजर जारी, सिट्रोएन एयरक्रॉस क्रैश टेस्ट में फेल, हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म और बहुत कुछ

प्रकाशित: नवंबर 25, 2024 11:22 am । सोनू

  • 444 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह हमें अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार से जुड़े कई महत्वपूर्ण अपडेट मिले, और उसी दौरान सिट्रोएन एयरक्रॉस का क्रैश टेस्ट रिजल्ट भी जारी हुआ

पिछले सप्ताह महिंद्रा, हुंडई, और टाटा ने अपनी अपकमिंग कार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इसी दौरान लैटिन एनकैप ने सिट्रोएन एयरक्रॉस एसयूवी कार का क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया, जबकि बीएमडब्ल्यू ने अपनी परफॉर्मेंस सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:

नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की जानकारी आई सामने

महिंद्रा जल्द ही अपनी दो इलेक्ट्रिक कार: एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को उतारने वाली है। पिछले सप्ताह कंपनी ने इन दोनों अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी के टीजर जारी किए। इसके अलावा महिंद्रा ने इनके बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस की जानकारी भी साझा की, जिसके अनुसार यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होंगी।

सिट्रोएन एयरक्रॉस क्रैश टेस्ट

लैटिन एनकैप ने सिट्रोएन एयरक्रॉस का क्रैश टेस्ट किया और इसके परिणाम काफी निराशाजनक रहे। हालांकि यह क्रैश टेस्ट रिजल्ट भारतीय मॉडल पर लागू नहीं होते हैं।

हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म

हाल ही में एक इनवेस्टर मीटिंग में हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरूण गर्ग ने हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की।

न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म

2024 Toyota Camry

नौवीं जनरेशन टोयोटा कैमरी को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसे ना केवल नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन, बल्कि एडवांस्ड सेफ्टी फीचर और अपडेटेड स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस वेरिएंट्स अपडेट

Citroën C5 Aircross front

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस अब केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, और इसकी शुरूआती प्राइस भी पहले से काफी ज्यादा हो गई है।

2024 बीएमडब्ल्यू एम5 लॉन्च

2025 BMW M5

पिछले सप्ताह बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन एम5 परफॉर्मेंस सेडान को लॉन्च किया। इसमें 4.4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह अब तक की सबसे पावरफुल एम5 है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience