• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का बेस मॉडल फील हुआ बंद, अब कीमत 39.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 20, 2024 06:37 pm । सोनूसिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

  • 920 Views
  • Write a कमेंट

अब सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी केवल एक टॉप मॉडल शाइन में उपलब्ध है और इसी के साथ इसकी शुरूआती प्राइस भी 3 लाख रुपये बढ़ गई है

Citroen C5 Aircross Entry-level Feel Variant Discontinued, Price Starts At Rs 39.99 Lakh Now

  • बेस मॉडल फील की कीमत 36.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी जिसे बंद कर दिया गया है।

  • अब यह केवल एक शाइन वेरिएंट में उपलब्ध है।

  • इसकी फीचर लिस्ट और इंजन में बदलाव नहीं हुआ है।

  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टीपीएमएस, ड्राइवर ड्रोसिनेस डिटेक्शन, और ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • यह 2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का बेस मॉडल ‘फील’ बंद कर दिया है। अब ये गाड़ी केवल एक ‘शाइन’ वेरिएंट में उपलब्ध है। यहां देखिए सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की नई प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

कीमत

फील

बंद

शाइन

39.99 लाख रुपये

शाइन ड्यूल टोन

39.99 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

Citroën C5 Aircross front

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी फीचर लिस्ट और इंजन स्पेसिफिकेशन में बदलाव नहीं हुआ है। वेरिएंट लिस्ट अपडेट होने के बाद इस सी5 एयरक्रॉस की शुरूआती कीमत पहले से करीब 3 लाख रुपये बढ़ गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 में जब सी5 एयरक्रॉस को फेसलिफ्ट अपडेट मिला था तब इसे केवल टॉप मॉडल ‘शाइन’ में पेश किया गया था। इसका बेस मॉडल ‘फील’ अगस्त 2023 में उतारा गया था।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी भारत में मार्च 2025 तक होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस: फीचर और सेफ्टी

Citroën C5 Aircross cabin

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस में 10-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड टेलगेट, और रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इसके बंद हो चुके ‘फील’ वेरिएंट में ऊपर बताए करीब-करीब सभी फीचर दिए गए थे, लेकिन इसमें छोटी 8-इंच टचस्क्रीन मिलती थी और इसमें पावर्ड टेलगेट व वायरलेस फोन चार्जर का अभाव था।

Citroën C5 Aircross electric parking brake

पैसेंजर की सुरक्षा सिट्रोएन एसयूवी कार में 6 एयरबैग, ड्राइवर ड्रोसिनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। इसके बंद हो चुके वेरिएंट में भी ये सभी फीचर दिए गए थे।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस: इंजन और गियरबॉक्स

Citroën C5 Aircross diesel engine

सी5 एयरक्रॉस एसयूवी कार में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर डीजल

पावर

177 पीएस

टॉर्क

400 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी*

*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसॉल्ट: कौनसी एसयूवी कूपे कार है ज्यादा सुरक्षित?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस: कंपेरिजन

Citroën C5 Aircross rear

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन, और फोक्सवैगन टाइगन से है। 

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience