• English
  • Login / Register

नई बीएमडब्ल्यू एम5 भारत में लॉन्च, कीमत 1.99 करोड़ रुपये

प्रकाशित: नवंबर 22, 2024 11:20 am । सोनूबीएमडब्ल्यू एम5

  • 817 Views
  • Write a कमेंट

नई जनरेशन एम5 में वी8 टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ एक बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 727 पीएस है

2025 BMW M5

बीएमडब्ल्यू आई5 के बाद अब नई बीएमडब्ल्यू एम5 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह अब तक की सबसे पावरफुल एम5 सेडान है। यहां देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

इंजन स्पेसिफिकेशन

2025 BMW M5

नई बीएमडब्ल्यू एम5 में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 18.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी दिया गया है। इसके इंजन का पावर आउटपुट 585 पीएस और 750 एनएम है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 197 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 727 पीएस और 1000 एनएम है। इसकी प्योर ईवी मोड मे रेंज 69 किलोमीटर है।

हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई बीएमडब्ल्यू एम5 को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड लगते हैं, जबकि 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 10.9 सेकंड लगते हैं। इस परफॉर्मेंस सेडान कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर है, जिसे ऑप्शनल एम ड्राइव पैकेज के साथ 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। प्योर ईवी मोड में इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे है।

स्पोर्टी डिजाइन

BMW M5 2025
BMW M5 2025

नई जनरेशन एम5 का एक्सटीरियर डिजाइन नया है और इसमें नई 5 सीरीज वाली काफी समानताएं हैं जिस पर ये बनी है। इसमें आगे की तरफ नई क्लोज्ड-ऑफ किडनी ग्रिल के साथ इल्लुमिनेटेड फ्रेम दी गई है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए सेंसर और रडार दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ पतले हेडलाइट, नए टेल लाइट, और एयरो ऑप्टिमाइज्ड रियर डिफ्यूजर दिया गया है। भारत में पेश की गई एम5 में स्टैंडर्ड एम कार्बन एक्सटीरियर पैकेज भी दिया गया है। इसकी रूफ जैसी कुछ जगह पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका ओवरऑल वजन 30 किलोग्राम तक घट गया है। नई एम5 में आगे 20 इंच और पीछे 21-इंच एम लाइट अलॉय व्हील के साथ एम कम्पाउंड ब्रेक्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.95 करोड़ रुपये

मॉडर्न केबिन

2025 BMW M5
2025 BMW M5

बीएमडब्ल्यू एम5 के केबिन में हाई-ग्रेड मेरिनो लेदर के साथ एम मल्टीफंक्शन सीट के साथ इल्लुमिनेटेड एम लोगो, नया एम स्टीयरिंग व्हील, यूनिक एम्बिएंट लाइटिंग, और ड्यूल स्क्रीन सेटअप (एक 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और एक 14.9-इंच टचस्क्रीन) दी गई है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इसमें 18-स्पीकर, 655 वॉट बॉवर एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम स्टैंडर्ड दिया है।

परफॉर्मेंस फोक्स्ड फीचर

2025 BMW M5

नई जनरेशन की एम5 में काफी सारे परफॉर्मेंस रिलेटेड फीचर दिए गए हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड डेंपर के साथ अडेप्टिव एम सस्पेंशन, रियर व्हील स्टीयरिंग, कई ड्राइविंग मोड, और हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है। इसमें एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत रियर कोलिशन वार्निंग, और असिस्टेंस के साथ लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

बीएमडब्ल्यू एम5 कंपेरिजन

2025 BMW M5

वर्तमान में नई बीएमडब्ल्यू एम5 का मुकाबला मर्सिडीज-एएमजी सी 63 एस परफॉर्मेंस से है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू एम5 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू एम5 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience