महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के बैटरी पैक और चार्जिंग से जुड़ी जानकारी आई सामने
प्रकाशित: नवंबर 22, 2024 02:59 pm । सोनू । महिंद्रा बीई 6
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा, लेकिन इनकी सर्टिफाइड रेंज का अभी खुलासा नहीं हुआ है
-
एक्सईवी 9ई और बीई 6ई महिंद्रा के नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।
-
महिंद्रा के अनुसार एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प दिया जाएगा।
-
ये 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी जिनसे इसकी बैटरी 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होगी।
-
दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
एक्सईवी 9ई की कीमत 38 लाख रुपये जबकि बीई 6ई की प्राइस 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को 26 नवंबर को पेश करेगी। लेकिन उससे पहले कंपनी ने इन दोनों मॉडल के बैटरी पैक और चार्जिंग कैपेबिलिटी की जानकारी साझा की है। महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:
क्या जानकारी आई सामने?
दोनों इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा के ईवी स्पेसिफिक इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी है, जिसे महिन्द्रा ने खासकर इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए बनाया है। कंपनी ने कहा है कि एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा।
महिंद्रा ने यह भी कहा है कि इस प्लेटफार्म पर बनी गाड़ी 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे इलेक्ट्रिक कार की बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया है और इसका पावर आउटपुट 231 पीएस से 285.5 पीएस होगा।
महिंद्रा ने इनकी सर्टिफाइड रेंज का अभी तक खुलासा नहीं किया है, हालांकि पहले कंपनी ने कहा था कि इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इस प्लेटफार्म पर रियर-व्हील-ड्राइव, फ्रंट-व्हील-ड्राइव, और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म
एक्सईवी 9ई और बीई 6ई: अब तक सामने आ चुकी है ये जानकारी
एक्सईवी 9ई महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 कॉन्सेप्ट का ही प्रोडक्शन वर्जन है, जो खुद एक्सयूवी.ई8 एसयूवी कॉन्सेप्ट का एसयूवी-कूपे अवतार है। एक्सयूवी.ई8 कॉन्सेप्ट महिंद्रा एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। बीई 6ई बीई.05 कॉनसेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है जिसे 2022 में शोकेस किया गया था।
पहले जारी हुए टीजर में महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिजाइन को शोकेस किया था। जिसके अनुसार बीई 6ई में एंगुलर बोनट, होरिजोंटल ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलाइट, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, और पतला बंपर दिया गया था।
एक्सईवी 9ई को कूपे रूफलाइन के साथ कुछ अलग लुक दिया गया है और इसे आगे से ऊंचा डिजाइन दिया गया है। इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल, और वर्टिकल ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलाइटें दी गई है। इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट भी मिलेगी।
एक्सईवी 9ई के कबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिनमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सेंट्रल टचस्क्रीन, और एक पैसेंजर डिस्प्ले शामिल होगी। वहीं बीई 6ई में ड्यूल-इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी। दोनों इलेक्ट्रिक कार में इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: सुजुकी ई विटारा vs मारुति सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट : एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन
एक्सईवी 9ई और बीई 6ई: फीचर और सेफ्टी
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, और वेंटिलेटेड व पावर्ड सीटें दी जा सकती है। चूंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और कई रिजनरेशन मोड भी दिए जा सकते हैं।
बीई 6ई में भी इनमें से कई फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल होंगे।
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
एक्सईवी 9ई और बीई 6ई: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 38 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगा।
बीई 6ई की प्राइस करीब 24 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स व हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।