Login or Register for best CarDekho experience
Login

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (3 से 7 जून): टाटा अल्ट्रोज रेसर, जीप मेरिडियन लॉन्च, हुंडई आयोनिक 5 में मिली तकनीकी खामी, फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन हुई ज्यादा सेफ, और बहुत कुछ

प्रकाशित: जून 10, 2024 01:30 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

जून 2024 के पहले सप्ताह में भारत में कई कंपनियों ने अलग-अलग सेगमेंट में अलग-अलग कारें उतारी, जिनमें टाटा अल्ट्रोज के नए वेरिएंट और स्पोर्टी वर्जन टाटा अल्ट्रोज रेसर भी शामिल थी। इसी दौरान हुंडई ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 की कुछ यूनिट्स वापस बुलाने की घोषणा की। यहां देखिए पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खासः

टाटा अल्ट्रोज रेसर लॉन्च

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज रेसर को लॉन्च किया। यह स्टैंडर्ड अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर में नया इंजन, स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स, और ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

तीन मारुति कार के ड्रीम एडिशन लॉन्च

मारुति ने ऑल्टो के10, एस-प्रेसो और सेलेरियो का ड्रीम एडिशन लॉन्च किया है, जिसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। इन स्पेशल एडिशन को केवल कुछ समय के लिए ही बेचा जाएगा।

मारुति एएमटी प्राइस ड्रॉप

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस के एएमटी वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई न्यू स्विफ्ट ऑटोमैटिक की प्राइस में भी कटौती की है।

एमएस धोनी इंस्पायर्ड सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस स्पेशल एडिशन जल्द होंगे लॉन्च

हाल ही में सिट्रोएन इंडिया ने एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। इसी के साथ जल्द कंपनी सिट्रोएन सी3 और सी3 का एमएस धोनी इंस्पायर्ड स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी। इन स्पेशल एडिशन मॉडल में धोनी इंस्पायर्ड स्टीकर और एसेसरीज दी जाएगी।

एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज लॉन्च

एमजी मोटर्स ने ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज लॉन्च की है, जिसमें नया स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन शामिल है। इससे पहले कंपनी ने इसका ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भी पेश किया था। इन स्पेशल एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर को रग्ड लुक दिया गया है, और इनमें रेगुलर मॉडल वाला ही डीजल इंजन दिया गया है।

जीप मेरिडियन एक्स लॉन्च

जीप ने मेरिडियन एक्स को फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन एंट्री-लेवल लिमिटेड (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, और नए कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हुंडई आयोनिक 5 रिकॉल

हुंडई ने आयोनिक 5 में तकनीकी खामी के चलते इसकी कुछ यूनिट्स वापस बुलाई है। ये सभी यूनिट्स अप्रैल 2024 से पहले तैयार की हुई है।

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और जीएलसी अपडेटेड

मर्सिडीज-बेंज ने 2024 सी-क्लास सेडान और जीएलसी एसयूवी को लॉन्च किया है। इन दोनों मॉडल में पहले से बेहतर सेफ्टी और कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। इसी के साथ ये दोनों मॉडल पहले से ज्यादा महंगे भी हो गए हैं।

फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन में 6 एयरबैग हुए स्टैंडर्ड

फोक्सवैगन ने टाइगन और वर्टस के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। अच्छी बात ये है कि इसकी प्राइस में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अभी तक इनके केवल टॉप मॉडल में छह एयरबैग दिए गए थे।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज रेसर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 211 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View June ऑफर

मारुति ऑल्टो के10

पेट्रोल24.39 किमी/लीटर
सीएनजी33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत