फोक्सवैगन टाइगन और फोक्सवैगन वर्टस में अब 6 एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड
प्रकाशित: जून 03, 2024 07:51 pm । सोनू । फॉक्सवेगन टाइगन
- 401 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन टाइगन और फोक्सवैगन वर्टस दोनों को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है
फोक्सवैगन टाइगन और फोक्सवैगन वर्टस की सेफ्टी को इंप्रूव किया गया है, और इसी के तहत कंपनी ने अब इन दोनों कारों के सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इससे पहले इन दोनों मॉडल के लोअर वेरिएंट्स में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए थे।
कुछ रोचक तथ्य
टाइगन और वर्टस में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड करने के अलावा फोक्सवैगन ने भारत में इनकी सेल्स से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी साझा किए हैं। इन दोनों मॉडल को इंडिया 2.0 प्लान के तहत तैयार किया गया है, और इन दोनों की कुल सेल्स एक लाख का आंकड़ा पार चुकी है। इंडिया 2.0 लाइनअप मॉडल की कुल सेल्स (एक लाख से ज्यादा) में टाइगन की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से ज्यादा है, वहीं 40 प्रतिशत ग्राहक टाइगन और वर्टस का टॉप मॉडल और स्पोर्टी जीटी वेरिएंट्स लेना पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: स्कोडा-फोक्सवैगन ने भारत में तैयार की 15 लाख से ज्यादा कारें
फीचर
टाइगन और वर्टस दोनों में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
6 एयरबैग स्टैंडर्ड के अलावा इन दोनों कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइगन और वर्टस दोनों को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
इंजन
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
पावर |
178 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी / 7-sस्पीड डीसीटी |
डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन / एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक
प्राइस और कंपेरिजन
फोक्सवैगन टाइगन |
फोक्सवैगन वर्टस |
11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये |
11.56 लाख रुपये से 19.41 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
फोक्सवैगन टाइगन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है। वहीं वर्टस सेडान की टक्कर स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज से है।
यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस