जीप मेरेडियन एक्स एक बार फिर से हुई लॉन्च,34.27 लाख रुपये रखी गई कीमत
प्रकाशित: जून 05, 2024 07:17 pm । भानु । जीप मेरिडियन
- 400 Views
- Write a कमेंट
2022 में जीप मेरिडियन भारत में लॉन्च हुई थी जो कि जीप कंपास का 3-रो वर्जन है। इसके बाद से मेरिडियन को काफी अपडेट्स दिए जा चुके हैं जिनमें अपलैंड और एक्स नाम से इसके स्पेशल एडिशंस निकाले गए हैं। जीप ने एक बार फिर से मेरेडियन एक्स को एडिशनल फीचर्स के साथ पेश किया है जिसकी कीमत 34.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।
जीप मेरेडियन एक्स में क्या कुछ है नया?
साइड स्टैप्स और व्हाइट अंडरबॉडी लाइटिंग के अलावा तो जीप ने मेरेडियन एक्स के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा इसमें ग्रे रूफ,ग्रे पॉकेट्स के साथ अलॉय व्हील्स और साइड मोल्डिंग्स भी दी गई है। बाकी तो ये दिखने में इसके लिमिटेड (ओ) वेरिएंट जैसी ही नजर आती है।
मेरेडियन एक्स के 2024 वर्जन में रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, फुटवेल लाइटिंग, प्रीमियम फ्लोर मैट, ऑल 4 विंडो सनशेड्स और एक एयर प्योरिफायर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी, 8-वे पावर्ड वेंटिलेटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , हिल स्टार्ट असिस्ट और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)। साथ ही मेरिडियन एक्स में एक डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया गया है।
कंपास वाला ही डीजल पावरट्रेन दिया गया है इसमें
जीप मेरेडियन में कंपास एसयूवी वाला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन ही दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। मेरेडियन में फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है।
कीमत और मुकाबला
जीप मेरेडियन कार की कीमत 33.77 लाख रुपये से लेकर 39.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर से है।