2024 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और जीएलसी भारत में लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोतरी
प्रकाशित: जून 03, 2024 06:33 pm । सोनू । मर्सिड ीज सी-क्लास
- 367 Views
- Write a कमेंट
2024 सी-क्लास पहले से 4.25 लाख रुपये और जीएलसी 1.45 लाख रुपये ज्यादा महंगी है
-
सी-क्लास के वेरिएंट लाइनअप में नया सी300 एएमजी लाइन वेरिएंट शामिल किया गया है।
-
नए सी 300 एएमजी लाइन वेरिएंट के साथ सी-क्लास में नया सोडालाइट ब्लू एक्सटीरियर शेड शामिल किया गया है।
-
सी-क्लास में अब वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, और छह 100वॉट फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।
-
सी 300 एएमजी लाइन में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (258 पीएस और 400 एनएम) दिया गया है।
-
2024 अपडेट के साथ जीएलसी में अब वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, और 9 एयरबैग मिलते हैं।
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सेडान और जीएलसी एसयूवी का 2024 मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। नए अपडेट के बाद ये दोनों कारें पहले से काफी ज्यादा फीचर लोडेड हो गई है। 2024 सी-क्लास का नया सी 300 एएमजी लाइन वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसे सी 300डी डीजल वेरिएंट से रिप्लेस किया गया है। नई सी-क्लास और जीएलसी की अपडेट प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
सी 200 |
59.60 लाख रुपये |
61.85 लाख रुपये |
+ 2.25 लाख रुपये |
सी 200डी |
58.60 लाख रुपये |
62.85 लाख रुपये |
+ 4.25 लाख रुपये |
सी 300डी (बंद) |
62.70 लाख रुपये |
- |
- |
सी 300 एएमजी लाइन (नया) |
- |
69 लाख रुपये |
- |
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
जीएलसी 300 |
74.45 लाख रुपये |
75.90 लाख रुपये |
+ 1.45 लाख रुपये |
जीएलसी 220डी |
75.45 लाख रुपये |
76.90 लाख रुपये |
+ 1.45 लाख रुपये |
सी-क्लास अपडेट
2024 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास का नया टॉप मॉडल सी300 एएमजी लाइन पेश किया गया है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में एएमजी स्पेसिफिक स्टाइल एलिमेंट्स दिए गए हैं। 2024 सी-क्लास में नया सोडालाइट ब्लू एक्सटीरियर शेड दिया गया है, जिसे कैवनसाइट ब्लू एक्सटीरियर शेड से रिप्लेस किया गया है, जबकि सी 300 में पैटागोनिया रेड ब्राइट कलर भी दिया गया है। सी200 और सी 200डी के मुकाबले इस नए वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल पर स्टार जैसे इनसर्ट, और 18-इंच एएमजी 5-स्पोक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। केबिन की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है, हालांकि इसके हाइलाइट्स इनसर्ट में बदलाव हुआ है।
सी300 में वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, 710वॉट 15-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। सी 200 और सी 200डी वेरिएंट में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट, 6 100वॉट फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स (2 सेंटर कंसोल में, 2 फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के नीचे, और 2 रियर सीट आर्मरेस्ट पर) भी दिए गए हैं। सी-क्लास में पोर्टरेट-स्टाइल 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और अडेप्टिव हाई-बीएम असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सी 300 एएमजी लाइन में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि सी 200 में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और सी 200डी में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
सी 200 |
सी 220डी |
सी 300 एएमजी लाइन |
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
200 पीएस |
258 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
440 एनएम |
400 एनएम |
गियरबॉक्स |
9-स्पीड एटी |
9-स्पीड एटी |
9-स्पीड एटी |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा) |
7.3 सेकंड |
7.3 सेकंड |
6 सेकंड |
जीएलसी अपडेट
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में कोई बदलाव नहीं हुए हैं, हालांकि 2024 अपडेट के साथ अब इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, और एडिशनल रियर साइड एयरबैग शामिल किया गया है, जिसके चलते अब इसमें एयरबैग की कुल संख्या 9 हो गई है।
जीएलसी कार पहले से फीचर लोडेड है, जिसमें पोर्टरेट स्टाइल 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन एसी, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर शामिल है।
जीएलसी में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
जीएलसी 300 |
जीएलसी 220डी |
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
पावर |
258 पीएस |
197 पीएस |
टॉर्क |
400 एनएम |
440 एनएम |
गियरबॉक्स |
9-स्पीड एटी |
9-स्पीड एटी |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा) |
6.2 सेकंड |
8 सेकंड |
कंपेरिजन
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास का मुकाबला ऑडी ए4 और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज से है, जबकि जीएलसी की टक्कर ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से है।
यह भी देखेंः मर्सिडीज बेंज सी क्लास ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful