पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह हुंडई ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी कार उतारी, वहीं किया मोटर्स ने नई सेल्टोस कार की बुकिंग शुरू की। इसी दौरान यहां मारुति फ्रॉन्क्स के सीएनजी वर्जन और अपडेट एमजी जेडएस ईवी को भी पेश किया गया।
पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
हुंडई एक्सटर लॉन्च
हुंडई ने माइक्रो एसयूवी एक्सटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह माइक्रो एसयूवी 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और हमने इसके सीएनजी वेरिएंट्स की डिटेल भी तस्वीरों के जरिए साझा की है। यहां देखिए एक्सटर प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है।
नई किया सेल्टोस की बुकिंग शुरू
किया मोटर्स ने नई सेल्टोस कार से 14 जुलाई को भारत में पर्दा उठाया था और अब कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है।
मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी लॉन्च
मारुति ने फ्रॉन्क्स का सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन इसमें केवल दो वेरिएंट में मिलता है।
सिट्रोएन सी3 क्रैश टेस्ट
ब्राजील में सिट्रोएन सी3 का लैटिन एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इस क्रॉसओवर हैचबैक को 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट हुई सी3 में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए थे।
एमजी जेडएस ईवी सेफ्टी अपडेट
एमजी जेडएस ईवी को नए सेफ्टी फीचर अपडेट मिले हैं। इसमें 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर शामिल किए गए हैं जो इस इलेक्ट्रिक कार के केवल टॉप वेरिएंट में मिलते हैं।
फेम-III स्कीम अपडेट
भारत सरकार ने फेम-III स्कीम पर काम शुरू कर दिया है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नई स्कीम में हाइड्रोजन कारों को भी शामिल किया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी.ईवी8 का पेटेंट डिजाइन हुआ लीक
महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी.ई8 की पेटेंट डिजाइन लीक हुई है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग हो सकता है। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल अगस्त 2022 में शोकेस किया था।
टेस्टिंग के दौरान दिखी कारें
पिछले सप्ताह कई अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस सप्ताह पहली बार टाटा कर्व कैमरे में कैद हुई, वहीं नई नेक्सन कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आई।
बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस