एमजी जेडएस ईवी का नया एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट हुआ लॉन्चः 17 एडीएएस फीचर मिलेंगे इसमें, कीमत 27.90 लाख रुपये
प्रकाशित: जुलाई 12, 2023 04:02 pm । सोनू । एमजी जेडएस ईवी
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
एमजी जेडएस ईवी में अब एस्टर की तरह कुल 17 एडीएएस फीचर मिलते हैं
- नए एडीएएस फीचर केवल टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट में ही मिलते हैं।
- एक्सक्लूसिव प्रो की कीमत 27.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) है।
- लॉन्च के वक्त जेडएएस इलेक्ट्रिक में केवल ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट मिलता था।
- अब एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन डिपार्चर वार्निंग और ट्रैफिक जाम असिस्ट जैसे फीचर भी शामिल हो गए हैं।
- अन्य सेफ्टी फीचर में 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग आदि भी शामिल है।
- एमजी जेडएस ईवी में 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 461 किलोमीटर है।
एमजी जेडएस ईवी को 2022 की शुरूआत में मिडलाइफ अपडेट मिला था। फेसलिफ्ट मॉडल के डिजाइन में बदलाव हुए थे और इसमें कुछ ड्राइवर असिस्टेंस फीचर शामिल किए गए थे। अब एमजी मोटर ने जेडएस इलेक्ट्रिक में 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर शामिल कर दिए है। ये सभी फीचर इस इलेक्ट्रिक कार के नए टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव प्रो में दिए गए हैं, जिसकी कीमत 27.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है।
नए एडीएएस फीचर हुए शामिल
जेडएस ईवी में एडीएएस के तहत अब लैन असिस्ट (डिपार्चर वार्निंग और लैन कीप), हाई-बीम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ट्रैफिक जाम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हुए हैं।
इन सभी एडीएएस फीचर को तीन सेंसिटिव कैटेगरीः लो, मिडियम और हाई, और तीन वार्निंग लेवल (हेप्टिक, ऑडियो और विजुअल) में डिवाइड किया गया है।
पहले से कौनसे फीचर मिल रहे थे इसमें?
फेसलिफ्ट जेडएस ईवी को 2022 में लॉन्च किया गया था और उस दौरान इसमें एडीएएस के तहत ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस डिटेक्शन और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर दिए गए थे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।
अन्य फीचर
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचसक्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं जून 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार
बैटरी पैक और रेंज
जेडएस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसे 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई मिलती है। इसमें लगी इलेट्रिक मोटर 177पीएस की पावर और 280एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 461 किलोमीटर है।
वेरिएंट और कंपेरिजन
एमजी जेडएस ईवी तीन वेरिएंट्सः एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और बीवायडी एटो 3 है। इसे टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और महिंद्रा एक्सयूवी400 से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।
यह भी देखेंः एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस