• English
  • Login / Register

एमजी मोटर्स जल्द कहलाएगी भारतीय कंपनीः महिंद्रा, हिंदुजा, रिलायंस और जिंदल स्टील्स ने हिस्सेदारी खरीदने में दिखाई रुचि

प्रकाशित: जून 15, 2023 04:51 pm । भानु

  • 8.8K Views
  • Write a कमेंट

MG Comet EV

  • हाल ही में एमजी ने भारतीय निवेशकों को कंपनी में ज्यादातर हिस्सेदारी बेचने का किया था ऐलान
  • महिंद्रा, हिंदुजा, रिलायंस और जिंदल स्टील्स जैसे बड़े ग्रुप इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में दिखा रहे हैं रुचि
  • इनमें से किसी भी कंपनी के पास जा सकती है ज्यादातर हिस्सेदारी जिससे एमजी बन जाएगी भारतीय कंपनी
  • भारत और चीन के बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों को देखते हुए फंडरेजिंग के लिए एमजी पर लगाए गए हैं कुछ प्रतिबंध
  • आने वाले 5 सालों में एमजी का भारत में 4 से 5 नई कारें उतारने का है प्लान

एमजी मोटर्स ने हाल ही में अगले 2 से 4 साल तक के लिए अपनी कंपनी में भारतीय निवेशकों को ज्यादातर हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था। बता दें कि फिलहाल एमजी की भारतीय ईकाई का स्वामित्व शंघाई बेस्ड कंपनी एसएआईसी के पास है। 

यह भी पढ़ेंः क्या एमजी भारत में लाएगी ये इलेक्ट्रिक कार?

कौन होगा एमजी मोटर इंडिया का नया हिस्सेदार?

महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कारमेकर के अलावा अशोक लीलैंड के प्रमोटर हिंदुजा, रिलायंस और जेएसडब्ल्यू जैसे ग्रुप ने एमजी मोटर इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से किसी भी कंपनी को एमजी में 45 से 48 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी मिल सकती है और इस हिस्सेदारी का बचा हुआ कुछ प्रतिशत डीलर्स और भारतीय कर्मचारियों के हिस्से में जाएगा।

एमजी के लिए कौनसी चीजों में आएगा बदलाव?

MG Astor

कुछ साल के लिए किसी भारतीय कंपनी के पास बड़ी हिस्सेदारी आ जाने के बाद एसएआइसी की एमजी में हिस्सेदारी कम हो जाएगी जिसके 49 प्रतिशत या उससे कम रहने के आसार हैं। इससे एमजी एक ‘चाइनीज ब्रांड‘ की छवि से बाहर निकलर एक प्रॉपर इंडियन कंपनी बन जाएगी। 

भारत और चीन के बीच फिलहाल चल रही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एमजी अपनी पेरेंट कंपनी एसएआईसी से फंड्स नहीं ले पा रही है। इन फंडरेजिंग ट्रांसेक्शंस पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण एमजी भारत में अपना कामकाज भी नहीं बढ़ा पा रही है। ऐसे में अब एमजी में भारतीय कंपनियों द्वारा निवेश किए जाने के रास्ते खुलेंगे और इस ब्रांड को ग्रोथ मिलेगी। 

भारत में एमजी की फिलहाल 5 कारेंः कॉमेट ईवी, एस्टर, हेक्टर, जेडएस ईवी और ग्लॉस्टर बिक रही है। यदि कंपनी की हिस्सेदारी किसी बड़े निवेशक के पास जाती है तो फिर आने वाले समय में कुछ और नए मॉडल्स भी भारत में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि एमजी ने आने वाले 5 साल के अंदर यहां 4 से 5 नई कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience