मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी लॉन्चः 28.51 किलोमीटर का माइलेज देगी, कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जुलाई 12, 2023 05:11 pm । सोनू । मारुति फ्रॉन्क्स
- 6.6K Views
- Write a कमेंट
बेस मॉडल सिग्मा और डेल्टा में सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है
मारुति फ्रॉन्क्स भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई थी। बलेनो हैचबैक पर बेस्ड इस क्रॉसओवर एसयूवी को दो पेट्रोल-इंजन ऑप्शन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने फ्रॉन्क्स का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। यह भारत में मारुति की 15वीं सीएनजी कार है।
फ्रॉन्क्स सीएनजी प्राइस
वेरिएंट |
पेट्रोल-मैनुअल |
सीएनजी-मैनुअल |
अंतर |
सिग्मा |
7.46 लाख रुपये |
8.41 लाख रुपये |
+ 95,000 रुपये |
डेल्टा |
8.32 लाख रुपये |
9.27 लाख रुपये |
+ 95,000 रुपये |
मारुति की सीएनजी कार में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और फ्रॉन्क्स सीएनजी में भी मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है। फ्रॉन्क्स में बेस मॉडल सिग्मा और इससे ऊपर वाले डेल्टा वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प रखा गया है, जिनकी कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से 95,000 रुपये ज्यादा है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
फ्रॉन्क्स में सीएनजी ऑप्शन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है, और इसका पावर आउटपुट 77.5पीएस व 98.5एनएम है। सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फ्रॉन्क्स सीएनजी का माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। यह इंजन पेट्रोल मोड में 90पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रेगुलर वेरिएंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
फ्रॉन्क्स कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 100पीएस और 148एनएम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
इन दोनों सीएनजी वेरिएंट्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, की-लेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: मेड-इन-इंडिया मारुति फ्रॉन्क्स का विदेशों में एक्सपोर्ट हुआ शुरू
इस क्रॉसओवर एसयूवी कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, छह एयरबैग, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फ्रोंक्स कार सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध है और इसकी सब्सक्रिप्शन प्राइस 23.248 रुपये से शुरू होती है। इस क्रोसओवर एसयूवी कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और हुंडई अल्कजार से है।
यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस