• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर को लॉन्च से पहले मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: जुलाई 10, 2023 06:38 pm । सोनूहुंडई एक्सटर

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर की डिलीवरी 11 जुलाई से शुरू होगी

Hyundai Exter

  • एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
  • इस माइक्रो एसयूवी कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है।
  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस इनेबल सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कुछ समय बाद बढ़ सकती है। एक्सटर कार का मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। कंपनी के अनुसार इस कार को लॉन्च से पहले काफी रिस्पॉन्स मिला है।

बुकिंग और डिलीवरी

Hyundai Exter

एक्सटर कार की बुकिंग शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। लॉन्च से पहले इस कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। हुंडई का कहना है कि वह एक्सटर की डिलीवरी 11 जुलाई से शुरू करेगी।

इंजन

Hyundai Exter Engine

हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें इसी इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी रखा गया है, जिसका पावर आउटपुट 69पीएस और 95एनएम है। एक्सटर सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

Hyundai Exter Dashboard

हुंडई एक्सटर कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कमांड के साथ सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और दो कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर मिलते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), डे-नाइट आईआरवीएम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर की पूरी प्राइस लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है। कंपनी ने केवल इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा किया है जो 5.99 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। वहीं इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स से भी है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjay singh
Jul 22, 2023, 12:59:21 PM

Muje bhi chahiye

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience