पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: किआ सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस की प्राइस में हुआ इजाफा, स्कोडा कायलाक के माइलेज की जानकारी आई सामने, और बहुत कुछ
प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 04:11 pm । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 709 Views
- Write a कमेंट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के खत्म होने के बाद भी पिछले सप्ताह कुछ कार कंपनियां सुर्खियों में थी। पिछले सप्ताह किआ और स्कोडा ने अपनी अपकमिंग कार के माइलेज की जानकारी साझा की, वहीं कुछ किआ कार की प्राइस में भी इजाफा हुआ। यहां हम पढ़ेंगे पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की टॉप कार न्यूज:
स्कोडा कायलाक के माइलेज की जानकारी आई सामने
स्कोडा कायलाक की प्राइस की घोषणा होने के करीब 1.5 महीने बाद कंपनी ने इसके माइलेज की जानकारी साझा की है। कायलाक ऑटोमैटिक का माइलेज इसी प्लेटफार्म पर बनी दूसरी कारों से ज्यादा है।
किआ वेरिएंट और प्राइस लिस्ट अपडेट
किआ मोटर ने अपनी तीन पॉपुलर कार: सेल्टोस, सोनेट, और कैरेंस की वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया है। इसी के साथ कंपनी ने इनकी प्राइस लिस्ट में भी इजाफा किया है।
किआ सिरोस के माइलेज की जानकारी सामने आई
किआ सिरोस की प्राइस की घोषणा होनी अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इसके माइलेज की जानकारी साझा कर दी है। किआ सिरोस टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मिलेगी, और सिरोस डीजल का माइलेज ज्यादा होगा।
मौजूदा किआ कैरेंस की बिक्री रहेगी जारी
किआ कैरेंस होंडा और टोयोटा मॉडल वाली स्ट्रेटर्जी को फॉलो करेगी, जिसके अनुसार नई कैरेंस के साथ मौजूदा किआ कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की फेज 2 टेस्ट ड्राइव शुरू
महिंद्रा की दो नई इलेक्ट्रिक कार: एक्सईवी 9ई और बीई 6 की फेज 1 टेस्ट ड्राइव पहले ही शुरू हो चुकी थी, और अब इनकी फेज 2 टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो गई है। अब अगले फेज में देशभर में इनकी डिलीवरी शुरू होगी।