किआ सिरोस के माइलेज की जानकारी आई सामने, 1 फरवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 23, 2025 02:47 pm । स्तुति । किया सिरोस
- 233 Views
- Write a कमेंट
सिरोस डीजल-मैनुअल वर्जन सबसे ज्यादा माइलेज देता है
-
किआ सिरोस कार में 1.5-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
-
सिरोस डीजल-मैनुअल वर्जन 20.75 किमी/लीटर और डीजल-ऑटोमेटिक वर्जन 17.65 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
-
इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है।
-
सिरोस टर्बो-पेट्रोल मैनुअल वर्जन 18.20 किमी/लीटर और टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वर्जन 17.68 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
-
किआ सिरोस को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
किआ सिरोस एसयूवी कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। भारत में इस गाड़ी को 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के पावरट्रेन-वाइज माइलेज आंकड़े साझा कर दिए हैं। लेकिन इसके बारे में जानने से पहले नजर डालते हैं किआ सिरोस कार के इंजन ऑप्शन पर:
किआ सिरोस : इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस कार में सोनेट वाला 1.5-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
116 पीएस |
120 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
172 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी * |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी^ |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
^डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
अब नजर डालते हैं किआ की सब-4 मीटर एसयूवी कार के पावरट्रेन-वाइज माइलेज आंकड़ों पर:
किआ सिरोस: माइलेज
|
1.5-लीटर डीजल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
मैनुअल ट्रांसमिशन |
20.75 किमी/लीटर |
18.20 किमी/लीटर |
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन |
17.65 किमी/लीटर (एटी) |
17.68 किमी/लीटर (डीसीटी) |
टेबल से साफ स्पष्ट है कि किआ सिरोस डीजल-मैनुअल वर्जन सबसे ज्यादा 20.75 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
इसके बाद सिरोस टर्बो-पेट्रोल मैनुअल वर्जन का माइलेज 18.20 किमी/लीटर सबसे ज्यादा है।
इन दोनों इंजन का माइलेज फिगर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ एक जैसा है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस एचटीके(ओ) फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा
किआ सिरोस: फीचर और सेफ्टी
किआ सिरोस कंपनी की सबसे प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इस गाड़ी की डिजाइन बॉक्सी है। इसमें पिक्सेल-शेप्ड हेडलाइट, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर दिए गए हैं।
केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम (वेरिएंट अनुसार) दी गई है। इस गाड़ी में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), एसी कंट्रोल के लिए 5-इंच टच-एनेबल्ड स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड फ्रंट सीटें जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें रियर सीट पर स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है जो कि एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
किआ सिरोस: प्राइस व कंपेरिजन
किआ सिरोस कार की कीमत 9.70 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सेल्टोस जैसी सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से रहेगा।