किआ सिरोस एचटीके(ओ) फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा
प्रकाशित: जनवरी 23, 2025 02:30 pm । सोनू । किया सिरोस
- 213 Views
- Write a कमेंट
सिरोस एचटीके(ओ) वेरिएंट में 12.3-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं
हाल ही में किआ सिरोस एसयूवी कार को ऑटो एक्सपो 2025 में पहली बार पब्लिक के सामने शोकेस किया गया है और अब ये गाड़ी कुछ डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। किआ सिरोस छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके(ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलेगी। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे सिरोस एचटीके(ओ) वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है:
आगे का डिजाइन
सिरोस के बेस मॉडल से ऊपर वाले एचटीके (ओ) वेरिएंट का लुक टॉप मॉडल से अलग नहीं दिखता है। हालांकि इसमें बिना एलईडी डीआरएल के हेलोजन हेडलाइट दी गई है। इसके बंपर का डिजाइन काफी अच्छा है और इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी इंटीग्रेट की गई है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
साइड प्रोफाइल
फोटो में दिखाई दे रहे एचटीके(ओ) वेरिएंट में राइडिंग के लिए 16-इंच अलॉय व्हील लगे हैं, जिससे पता चलता है कि ये डीजल वेरिएंट है, वहीं सिरोस एचटीके (ओ) पेट्रोल वर्जन में कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल, डोर पर सिल्वर गार्निश, और सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है। इसमें टर्न इंडिकेटर को भी ओआरवीएम पर माउंट किया गया है।
पीछे का डिजाइन
पीछे से सिरोस के एचटीके(ओ) और अन्य वेरिएंट के डिजाइन में कोई खास अंतर नहीं है, हालांकि इसमें एलईडी टेल लाइट का अभाव है। बंपर का डिजाइन एक समान है और इसमें रग्ड लुक के लिए इंटीग्रेटेड सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
केबिन
सिरोस एचटीके (ओ) वेरिएंट के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे इंटीरियर थीम के साथ फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, मैनुअल एसी, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें एसी वेंट्स और सनब्लांड्स भी दिए गए हैं। हालांकि इसमें रियर सेंटर आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है।
किआ सिरोस: इंजन और ट्रांसमिशन
किआ सिरोस एचटीके (ओ) में टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
इस वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है। हालांकि अगर आप सिरोस का टॉप मॉडल लेते हैं तो आपको इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शनल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।
किआ सिरोस: प्राइस और कंपेरिजन
किआ सिरोस एचटीके (ओ) की कीमत 10.50 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, स्कोडा कायलाक, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट से है।